Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Rajat Dalal Journey Promo Out Bigg Boss Talk On His Past Life And Actor Got Emotional Video Viral

Bigg Boss 18: सामने आया रजत दलाल का जर्नी वीडियो, बिग बॉस ने कहा- 'आपकी मां ने कहा था...'

  • बिग बॉस 18 से बीते दिनों शिल्पा शिरोडकर, चाहत पांडे और श्रुतिका अर्जुन को बाहर किया गया है। वहीं, अब शो में रजत दलाल, विवियन डीसेना, ईशा सिंह, करण वीर मेहरा, चुम दरांग और अविनाश मिश्रा बचे हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 Jan 2025 02:07 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी यानी रविवार को है। ऐसे में अब बिग बॉस की ट्रॉफी के लिए टॉप 6 कंटेस्टेंट के बीच टक्कर चल रही है। फैंस भी अब इस सीजन के विनर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब मेकर्स टॉप 6 कंटेस्टेंट के एक-एक करके जर्नी वीडियो का प्रोमो दिखा रहे हैं। हाल ही में विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और रणवीर मेहरा का जर्नी वीडियो का प्रोमो सामने आ चुका है। वहीं, अब रजत दलाल का जर्नी वीडियो भी सामने आ चुका है। इस प्रोमो में बिग बॉस ने रजत की इमेज को लेकर बात की, जिसे सुनते ही उनके आंखों में आंसू आ जाते हैं।

जर्नी वीडियो देख इमोशनल हुए रजत

बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट रजत दलाल का जर्नी वीडियो रिलीज कर दिया गया है। इस वीडियो में रजत शानदार अंदाज में एंट्री करत नजर आ रहे हैं। इस दौरान बिग बॉस रजत से कहते हैं, 'हमने तो घर में हट्टे-कट्टे रजत दलाल को बुलाया था, लेकिन सौ दिनों के बाद हमारे सामने नरम दिल इंसान खड़ा है।'

किसी को अपनी सच्चाई का प्रमाण देने की जरूरत नहीं

इसके बाद बिग बॉस अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं, 'रजत आज के बाद कभी किसी को अपनी सच्चाई का प्रमाण देने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। क्योंकि अब आप अकेले नहीं हो। जिन लोगों ने असली रजत को जाना वो इस सफर में आपके साथ जुड़े हैं।' इसके बाद बिग बॉस ने रजत को उनके सफर की झलक दिखाई, जिसमें रजत अपनी मां के साथ इस घर में बिताए गए पलों को देख इमोशनल होते हैं।

अगले जन्म में तू ही मेरा बेटा बनता

इस प्रोमो में रजत की मां कहती हैं कि मुझे तेरे पर गर्व है कि तेरे जैसा बेटा मैंने पैदा किया। भगवान अगले जन्म में भी मेरा बेटा रजत जैसा हो। इसके बाद बिग बॉस कहते हैं, 'रजत दलाल आपकी मां ने इसी घर में कहा था कि मुझे अगले जन्म में भी रजत जैसा बेटा ही देना। आज हमने जान लिया कि ऐसा क्यों। जाते-जाते एक ही बात बोलूंगा कि राम-राम रजत, आयुष्मान भवः:।'

ये भी पढ़ें:विवियन का जर्नी वीडियो आया सामने, बिग बॉस बोले- 'मैं खामखा बदनाम हो गया जबकि आप…

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें