Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीbigg boss 18 promo vivian dsena said to avinash mishra i did what i felt after ticket to finale task

Bigg Boss 18 Promo: विवियन ने अविनाश को दिया दो टूक जवाब, काम्या पंजाबी ने मेकर्स पर उठाया सवाल

  • ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क के बाद विवियन डीसेना ने चुम दरांग से बात की। चुम से सारी बातें क्लियर करने के बाद विवियन ने अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह को दो टूक जवाब दिया।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 Jan 2025 01:30 PM
share Share
Follow Us on

‘बिग बॉस 18’ का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क के बाद हुए विवाद पर अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना और ईशा सिंह बात करते नजर आ रहे हैं। अविनाश, विवियन पर अपना गुस्सा निकालते हुए कहते हैं, ‘फालतू महान बन रहे थे सारे के सारे और आप भी वही बने।’ विवियन ने अविनाश को दो टूक जवाब दिया। विवियन ने कहा, ‘यार तुम हर चीज को एक ही चीज बोलते हो, महान बन रहे थे।’

अविनाश ने विवियन से पूछे तीखे सवाल

विवियन ने अविनाश की बात का जवाब देते हुए आगे कहा, ‘जो फील किया वो किया। मुझे थोड़ा और जेंटल होना चाहिए था।’ अविनाश भड़क जाते हैं। वह विवियन से पूछते हैं, ‘इससे ज्यादा जेंटल क्या होना है? अपने हाथ से पूरा फिनाले टिकट देना था क्या? तो ट्रॉफी भी दे दो। हम यहां पागलों टाइप सपोर्ट किए कि भाई फिनाले है फिनाले है। आप डिजर्व ही नहीं करते हो फाइनलिस्ट बनना।’

ये भी पढ़ें:विवियन पर भड़के अविनाश, बोले- ये इंसान फिनाले में जाने के लायक ही नहीं है

यहां देखिए प्रोमो

क्या बोलीं काम्या पंजाबी?

‘बिग बॉस 18’ के वीकेंड का वार पर विवियन की क्लास लगाने वालीं एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 7’ की सदस्य काम्या पंजाबी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर कर किया है। उन्होंने लिखा, ‘हा हा हा…बिग बॉस ने खुद ‘टिकट टू फिनाले’ छोड़ने के बारे में क्यों पूछा? वो तो सिर्फ कन्फेशन रूम में आना चाहता था फिर आपने ‘टिकट टू फिनाले’ गिवअप करने का आइडिया क्यों दिया? समझने वाले समझ गए जो ना समझे वो अनाड़ी हैं।'

ये भी पढ़ें:चुम दरांग के सपोर्ट में आए अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री, पोस्ट शेयर कर दी बधाई

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें