Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Ticket To Finale Task Vivian dsena gave TTF to Chum avinash said vivian do not deserve to be in finale

Bigg Boss 18: विवियन पर भड़के अविनाश, बोले- ये इंसान फिनाले में जाने के लायक ही नहीं है

  • विवियन डीसेना ने टास्क जीतने के बाद चुम के लिए अपना ‘टिकट टू फिनाले’ कुर्बान कर दिया। ऐसे में टास्क में विवियन के लिए खेलने वाले ईशा और अविनाश भड़क गए।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 Jan 2025 06:02 AM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 18’ में टिकट टू फिनाले टास्क हुआ। यूं तो विवियन डीसेना और चुम दरांग, दोनों ने फिनाले वीक में अपनी जगह बनाने के लिए अपना 100% दिया। हालांकि, ये टास्क विवियन जीत गए। टास्क के खत्म होने के बाद विवियन को पता चला कि चुम के पीरियड्स चल रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्हें इस बात का बुरा भी लगने लगा कि उनकी वजह से टास्क के दौरान चुम को चोट लग गई। ऐसे में विवियन ने चुम से बात करने की कोशिश की।

विवियन का फैसला

चुम ने विवियन से बात करने से इंकार कर दिया। विवियन ने बिग बॉस से रिक्वेस्ट की कि वे उसे कन्फेशन रूम में बुलाएं। हालांकि, बिग बॉस ने विवियन को कन्फेशन रूम में बुलाने की बजाए उनसे सबके सामने पूछा कि जिस तरीके से ये टास्क हुआ क्या उसे देखते हुए वे अपना टिकट टू फिनाले चुम को देना चाहते हैं? विवियन ने कहा कि हां! वो अपना टिकट टू फिनाले और टाइम गॉड बनने का मौका चुम को देने के लिए तैयार हैं।

भड़के अविनाश

विवियन का फैसला अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह को पसंद नहीं आया। ईशा रोने लगीं। वहीं अविनाश बोले, “अब मुझे नहीं लगता कि ये इंसान फिनाले में रहने लायक है। मैं सच बोल देता हूं तो बुरा लग जाता है। जिस तरीके से ये इंसान इस वक्त बिहेव कर रहा है न, मुझे नहीं लगता कि ये फिनाले में रहने लायक है। टास्क हुआ, मेरे मुंह से गलियां निकलीं, मेरी लड़ाई भी हुई और ये महान बन गए। उधर से वो भी (करण वीर मेहरा) दूसरे के लिए खेलकर महान बन गए। यही कारण है कि मुझे करण और विवियन के इस एंगल से नफरत थी।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें