Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 New Promo Vivian Dsena Got Angry On Salman Khan Show Bigg Boss Makers Video Viral

'किसी और को बुला लो मैं किसी की नहीं सुनता...' बिग बॉस पर भड़के विवियन, शो छोड़ने की कही बात?

  • बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में अब दो हफ्तों का वक्त बचा है। ऐसे में घर में जमकर बवाल देखने को मिल रहा है। कंटेस्टेंट एक-दूसरे को पीछे करने का मौका हाथ से जाने नहीं देख रहे है। ऐसे में अब शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें विवियन ने शो को छोड़ने की बात कही है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 6 Jan 2025 07:50 PM
share Share
Follow Us on

सलमान खान का कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 18' का गेम अब और भी ज्यादा मजेदार होता जा रहा है। इस शो के फिनाले में अब कुछ ही दिन बचे हैं। जल्द ही जनता को इस सीजन का विनर मिल जाएगा। ऐसे में अब कंटेस्टेंट ट्रॉफी को लेकर एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। लेकिन अब 'बिग बॉस 18' के आखिरी पड़ाव में शो के लाडले विवियन डीसेना मेकर्स से नाराज नजर आ रहे हैं। शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें विवियन ने शो को छोड़ने की बात कही है।

वीकेंड का वार में काम्या ने विवियन सुनाई खरी खोटी

'बिग बॉस 18' के वीकेंड का वार में काम्या पंजाबी आई थीं। उन्होंने विवियन को उनके गेम को लेकर खूब सुनाया ताकि वो अपने गेम को बेहतर तरीके से खेलें। सलमान ने भी विवियन को जगाने की कोशिश की। ऐसे में अब शो बिग बॉस का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें विवियन डीसेना, ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के साथ बैठकर बात कर रहे हैं।

'किसी और को बुला लो मैं किसी की नहीं सुनता...'

प्रोमो में आगे दिखाया गया कि विवियन, ईशा और अविनाश से कहते हैं, 'कल मुझे ऐसे स्पॉट में रखा गया, जहां गला दबा दिया गया इंसान का या तो बोल या मर। आप एक्सपेक्ट कर रहे हो कि मैं आज भी वही इंसान हूं, नहीं। हमको तो ये वाला नहीं जम रहा, हमको पुराना वाला ही चाहिए... किसी और को बुला लो, उससे करा लो। और मैं वाकई नहीं सुनता हूं किसी की।' इस वीडियो से साफ है कि विवियन मेकर्स के बर्ताव से काफी नाराज हैं।

ये भी पढ़ें:अविनाश ने करण के खिलाफ चुम को भड़काने की करी कोशिश, मिला मुंह तोड़ जावाब
ये भी पढ़ें:नॉमिनेशन की आड़ में अविनाश ने चाहत से बॉयफ्रेंड को लेकर किया पर्सनल सवाल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें