BB18: अविनाश ने करण के खिलाफ चुम को भड़काने की करी कोशिश, मिला मुंह तोड़ जावाब, बंद हुई बोलती
- बिग बॉस 18 से वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कशिश कपूर को बाहर कर दिया गया है। ऐसे में अब बिग बॉस का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में अविनाश मिश्रा, चुम दरांग को करण वीर मेहरा के खिलाफ भड़काते नजर आए, लेकिन उनका वार उन्हीं पर भारी पड़ गया।
बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में अब दो हफ्तों का वक्त बचा है। ऐसे में घर में जमकर बवाल देखने को मिल रहा है। कंटेस्टेंट एक-दूसरे को पीछे करने का मौका हाथ से जाने नहीं देख रहे है। ऐसे में अब बिग बॉस का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में अविनाश मिश्रा, चुम दरांग को करण वीर मेहरा के खिलाफ भड़काते नजर आए, लेकिन उनका वार उन्हीं पर भारी पड़ गया।
अविनाश ने चुक को करण के खिलाफ भड़काया
बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में अविनाश मिश्रा चुम को बुलाते हैं। अविनाश चुम से कुछ कहते हैं, जिसके जवाब में वो कहती हैं कि नूरन भाभी कुछ एक्स्ट्रा देखकर आई होंगी, तभी उन्होंने आपकी दोस्ती पर सवाल किया। आपकी दोस्ती पर सवाल उठा न कि हमारी।
चुम ने अविनाश को दिया मुंह तोड़ जवाब
इस पर अविनाश कहते हैं कि आप सोच रहे हो आप इस पर नैरेटिव सेट कर रहे हो। चुम ने पलटकर अविनाश से यही कहा कि मैं आप सेट कर रहे हैं। आप निगेटिव हो रहे हैं। घर में अगर मुझे कुछ गलत होता दिखेगा तो में उस पर बात करूंगी। आप लोग सबसे पहले एग्जांपल सेट कर रहे थे कि हम एक दूसरे के लिए हैं। आखिरी में जाकर किसकी दोस्ती पर सवाल उठ रहा है। हम लोगों (करण वीर) की दोस्ती पर सवाल क्यों उठा।
शो से बेघर हुए ये लोग
बीते दिनों बिग बॉस 18 से वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कशिश कपूर को बाहर कर दिया गया है। कशिश से पहले तेजिंदर पाल सिंह बग्गा, अदिति मिस्त्री,एलिस कौशिक, अरफीन खान,शहजादा धामी, मुस्कान बमाने, वायरल भाभी यानी हेमा शर्मा और नायरा बनर्जी को भी बाहर कर दिया गया। वहीं, गुणरत्न सदावर्ते किसी जरूरी केस की वजह से बाहर किया गया और वो फिर से शो में वापसी कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।