Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 New Promo Avinash Mishra Talk About Chum Darang And Karan Veer Mehra Friendship He Get Befitting Reply

BB18: अविनाश ने करण के खिलाफ चुम को भड़काने की करी कोशिश, मिला मुंह तोड़ जावाब, बंद हुई बोलती

  • बिग बॉस 18 से वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कशिश कपूर को बाहर कर दिया गया है। ऐसे में अब बिग बॉस का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में अविनाश मिश्रा, चुम दरांग को करण वीर मेहरा के खिलाफ भड़काते नजर आए, लेकिन उनका वार उन्हीं पर भारी पड़ गया।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 6 Jan 2025 06:34 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में अब दो हफ्तों का वक्त बचा है। ऐसे में घर में जमकर बवाल देखने को मिल रहा है। कंटेस्टेंट एक-दूसरे को पीछे करने का मौका हाथ से जाने नहीं देख रहे है। ऐसे में अब बिग बॉस का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में अविनाश मिश्रा, चुम दरांग को करण वीर मेहरा के खिलाफ भड़काते नजर आए, लेकिन उनका वार उन्हीं पर भारी पड़ गया।

अविनाश ने चुक को करण के खिलाफ भड़काया

बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में अविनाश मिश्रा चुम को बुलाते हैं। अविनाश चुम से कुछ कहते हैं, जिसके जवाब में वो कहती हैं कि नूरन भाभी कुछ एक्स्ट्रा देखकर आई होंगी, तभी उन्होंने आपकी दोस्ती पर सवाल किया। आपकी दोस्ती पर सवाल उठा न कि हमारी।

चुम ने अविनाश को दिया मुंह तोड़ जवाब

इस पर अविनाश कहते हैं कि आप सोच रहे हो आप इस पर नैरेटिव सेट कर रहे हो। चुम ने पलटकर अविनाश से यही कहा कि मैं आप सेट कर रहे हैं। आप निगेटिव हो रहे हैं। घर में अगर मुझे कुछ गलत होता दिखेगा तो में उस पर बात करूंगी। आप लोग सबसे पहले एग्जांपल सेट कर रहे थे कि हम एक दूसरे के लिए हैं। आखिरी में जाकर किसकी दोस्ती पर सवाल उठ रहा है। हम लोगों (करण वीर) की दोस्ती पर सवाल क्यों उठा।

शो से बेघर हुए ये लोग

बीते दिनों बिग बॉस 18 से वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कशिश कपूर को बाहर कर दिया गया है। कशिश से पहले तेजिंदर पाल सिंह बग्गा, अदिति मिस्त्री,एलिस कौशिक, अरफीन खान,शहजादा धामी, मुस्कान बमाने, वायरल भाभी यानी हेमा शर्मा और नायरा बनर्जी को भी बाहर कर दिया गया। वहीं, गुणरत्न सदावर्ते किसी जरूरी केस की वजह से बाहर किया गया और वो फिर से शो में वापसी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:नॉमिनेशन की आड़ में अविनाश ने चाहत से बॉयफ्रेंड को लेकर किया पर्सनल सवाल
ये भी पढ़ें:फिनाले से पहले इन 3 पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार, यूजर बोले- इन दो को करेंगे बाहर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें