लड़की शेयर कर ली तो..., समर्थ-अभिषेक का वीडियो हुआ वायरल, भड़के यूजर्स, कहा- अभी डिलीट करो
- बिग बॉस का सीजन 17 में अभिषेक कुमार, समर्थ जुरैल और ईशा मालवीय के बीच लव ट्रायएंगल ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। हालांकि, शो खत्म होते ही ईशा और समर्थ का रिश्ता भी खत्म हो गया। इसी बीच दोनों का एक वीडियो सामने आया है।
बिग बॉस का सीजन 17 काफी सुर्खियों में रहा था। इस सीजन की ट्रॉफी भले ही मुनव्वर फारूकी ने अपने नाम की, लेकिन शो में तीन ऐसे कंटेस्टेंट भी रहे, जिन्होंने खूब लाइमलाइट लूटी। हम बात कर रहे हैं, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरैल और ईशा मालवीय की। तीनों के बीच लव ट्रायएंगल ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। हालांकि, शो खत्म होते ही ईशा और समर्थ का रिश्ता भी खत्म हो गया। वहीं, अब ईशा के दोनों एक्स यानी समर्थ और अभिषेक में अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। इसी बीच दोनों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने कुछ ऐसा कहा, जिसे सुनने के बाद यूजर्स का पारा हाई हो गया है।
जब लड़की शेयर कर ली तो...
समर्थ जुरैल और अभिषेक कुमार का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को देख यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। इस वीडियो में समर्थ और अभिषेक एक साथ बैठकर खाना खाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान कोई उनसे कहता है, 'गाइस यहां पर पनीर शेयर की जा रही है।' ये सुनते ही समर्थ कहते हैं, 'लड़की शेयर कर ली तुम पनीर की बात कर रही हो।' इस पर अभिषेक कहते हैं, 'लेकिन खाता तो मैं ही पहले हूं।' इसके बाद समर्थ कहता है, 'मुझे ऐसा क्यों लग रहा है मैं जूठन खा रहा हूं...।' ये कहते ही समर्थ अपनी बात को रोकते हैं और चुप हो जाते हैं।
लोगों ने किया जमकर ट्रोल
समर्थ जुरैल और अभिषेक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पूरी बातचीत में दोनों ने कहीं भी ईशा मालवीया का नाम नहीं, लेकिन यूजर्स इसे ईशा से जोड़कर देख रहे हैं। इस पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, 'शर्म आनी चाहिए इन्हें, जो इस तरह किसी लड़की के लिए बात कर रहे हैं।' एक दूसरा यूजर लिखता है, 'ईशा के बिना इन दोनों का कोई अस्तित्व नहीं है।' एक ने कहा, 'बेशर्मी की हद है, डिलीट करो इसे।' ऐसे कई और कमेंट्स इस पर वीडियो पर आ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।