कशिश ने मेकर्स पर लगाया फेवरेटिज्म का आरोप, कहा- जब भी कोई चिट्ठी आती थी तो वो विवियन को...
- हाल ही में बिग बॉस 18 शो से वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कशिश कपूर को बाहर कर दिया गया है। शो से बाहर जाते ही कशिश के कई इंटरव्यू वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं। ऐसे में अब बिग बॉस मेकर्स पर उनका गुस्सा फूटा है।
बिग बॉस 18 का फिलाने जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, इसको लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ती जा रही है। शो को लेकर लगातार नई अपडेट सामने आ रही है। कंटेस्टेंट जीत को लेकर एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। हाल ही में शो से वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कशिश कपूर को बाहर कर दिया गया है। शो से बाहर जाते ही कशिश के कई इंटरव्यू वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं। ऐसे में अब बिग बॉस मेकर्स पर उनका गुस्सा फूटा है। उन्होंने मेकर्स पर अपने लाडलों को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया है।
मेकर्स से नाराज हैं कशिश
कशिश कपूर हाल ही में शो से बाहर हुई है। शो से बाहर होने के बाद कशिश ने टाइम्स ऑफ इंडिया टीवी को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने कहा,'ये शो पूरी तरह से फेवरेटिज्म पर चल रहा है। शो में विवियन का नाम चल रहा है वो नहीं। उसका गेम ही नहीं दिख रहा है। शो में अगर कोई चिट्ठी भी आती है तो विवियन आप पढ़कर सुना दीजिए। क्यों मैं अनपढ़ हूं। करण वीर भी क्या ही कर रहे हैं शो में भगवान ही मालिक है इन दोनों के।'
वीकेंड का वार में वो सिर्फ मुझे चुप करा रहे थे
कशिश से इस इंटरव्यू में जब सवाल किया गया कि क्या उन्हें वीकेंड का वार में बोलने का मौका नहीं दिया गया। इस पर उन्होंने कहा, 'मैं इस पर क्या जवाब दूं। आप लोगों ने भी ये सब देखा है। हां ऐसा किया गया। शायद वो नहीं चाहते थे कि मैं अपनी बात को रखूं। वो सिर्फ मुझे चुप करा रहे थे और चाहते थे कि मैं अपनी गलती मानूं ताकि वो मुझे माफ कर दें, लेकिन जब मैंने गलती की ही नहीं, तो मानूं क्यों।' कशिश ने चाहत पांडे को लेकर भी अपनी बात रखी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।