BB18: अविनाश को मिला 'लड़कीबाज' का टैग, अब GHKKPM की इस एक्ट्रेस ने कहा- नेशनल टीवी पर...
- बिग बॉस 18 में शिल्पा शिरोडकर के आउट होने के बाद अब शो में शो में अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा, चुम दरांग, ईशा सिंह, रजत दलाल फिनाले की रेस में आगे बढ़ रहे हैं। देखना ये होगा कि विनर की ट्रॉफी कौन अपने साथ लेकर जाएगा।
बिग बॉस 18 के खत्म होने में अब सिर्फ तीन दिन ही बचे हैं। बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले रविवार 19 जनवरी को है। फिनाले वीक में अब कंटेस्टेंट के एक-एक करके जर्नी वीडियो सामने आ रहे हैं। वहीं, बीते दिनों शिल्पा शिरोडकर घर से बेघर हुई हैं। शिल्पा के जाते ही इस सीजन को उसके टॉप 6 मिल चुके हैं। फिलहाल अब देखना ये है कि अब बेघर होने का नंबर किसका है। 'बिग बॉस 18' में सभी कंटेस्टेंट्स का सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा। लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियों में अविनाश मिश्रा रहे। वो तब ज्यादा चर्चा में आए जब कशिश कपूर ने उन्हें 'लड़कीबाज' कहा था। इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था। ऐसे में अब अविनाश के सपोर्ट में उनकी खास दोस्त और GHKKPM की एक्ट्रेस आई हैं।
अविनाश के सपोर्ट में आईं GHKKPM की एक्ट्रेस
बिग बॉस 18 के अविनाश मिश्रा को किसी और का नहीं बल्कि 'गुम है किसी के प्यार में' की एक्ट्रेस अंकिता खरे का सपोर्ट मिला है। अंकिता ने टाइम नाउ संग बातचीत में कहा, 'मुझे लगता है कि किसी को भी बेबुनियाद चीजों पर किसी को 'लड़कीबाज' कहने का हक नहीं है। खासकर नेशनल टीवी पर, जो कि किसी की जिंदगी को दागदार कर सकता है। हम उसके दोस्त, परिवार सब जानते हैं कि वो कैसा इंसान है। हमें किसी और से कैरेक्टर सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं।'
जीत सकते हैं अविनाश
अंकिता खरे ने इसी इंटरव्यू में आगे अविनाश मिश्रा के विनर होने की बात भी कही। उन्होंने कहा, 'अविनाश ने अपना खेल शानदार तरीके से खेला है, और मुझे लगता है कि उनके पास ट्रॉफी उठाने का अच्छा मौका है।' आपको बता दें कि शो में अब अविनाश मिश्रा के अलावा, विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा, चुम दरांग, ईशा सिंह, रजत दलाल फिनाले की रेस में आगे बढ़ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।