Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Fame Ankita Khare Support And Defends Avinash Mishra Against Womaniser Tag

BB18: अविनाश को मिला 'लड़कीबाज' का टैग, अब GHKKPM की इस एक्ट्रेस ने कहा- नेशनल टीवी पर...

  • बिग बॉस 18 में शिल्पा शिरोडकर के आउट होने के बाद अब शो में शो में अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा, चुम दरांग, ईशा सिंह, रजत दलाल फिनाले की रेस में आगे बढ़ रहे हैं। देखना ये होगा कि विनर की ट्रॉफी कौन अपने साथ लेकर जाएगा।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 16 Jan 2025 01:32 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 18 के खत्म होने में अब सिर्फ तीन दिन ही बचे हैं। बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले रविवार 19 जनवरी को है। फिनाले वीक में अब कंटेस्टेंट के एक-एक करके जर्नी वीडियो सामने आ रहे हैं। वहीं, बीते दिनों शिल्पा शिरोडकर घर से बेघर हुई हैं। शिल्पा के जाते ही इस सीजन को उसके टॉप 6 मिल चुके हैं। फिलहाल अब देखना ये है कि अब बेघर होने का नंबर किसका है। 'बिग बॉस 18' में सभी कंटेस्टेंट्स का सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा। लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियों में अविनाश मिश्रा रहे। वो तब ज्यादा चर्चा में आए जब कशिश कपूर ने उन्हें 'लड़कीबाज' कहा था। इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था। ऐसे में अब अविनाश के सपोर्ट में उनकी खास दोस्त और GHKKPM की एक्ट्रेस आई हैं।

अविनाश के सपोर्ट में आईं GHKKPM की एक्ट्रेस

बिग बॉस 18 के अविनाश मिश्रा को किसी और का नहीं बल्कि 'गुम है किसी के प्यार में' की एक्ट्रेस अंकिता खरे का सपोर्ट मिला है। अंकिता ने टाइम नाउ संग बातचीत में कहा, 'मुझे लगता है कि किसी को भी बेबुनियाद चीजों पर किसी को 'लड़कीबाज' कहने का हक नहीं है। खासकर नेशनल टीवी पर, जो कि किसी की जिंदगी को दागदार कर सकता है। हम उसके दोस्त, परिवार सब जानते हैं कि वो कैसा इंसान है। हमें किसी और से कैरेक्टर सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं।'

जीत सकते हैं अविनाश

अंकिता खरे ने इसी इंटरव्यू में आगे अविनाश मिश्रा के विनर होने की बात भी कही। उन्होंने कहा, 'अविनाश ने अपना खेल शानदार तरीके से खेला है, और मुझे लगता है कि उनके पास ट्रॉफी उठाने का अच्छा मौका है।' आपको बता दें कि शो में अब अविनाश मिश्रा के अलावा, विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा, चुम दरांग, ईशा सिंह, रजत दलाल फिनाले की रेस में आगे बढ़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:शालीन भनोट ने दिया ईशा को धोखा! अपनी दोस्त को छोड़ इसके लिए की वोट अपील

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें