Bigg Boss 18 : पेड पीआर के बयान पर एल्विश यादव ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सिर्फ एक को ही वो लोग...
- बिग बॉस 18 ग्रैंड फिनाले से पहले मीडिया राउंड हुआ। जिसमें इन टॉप 6 को सपोर्ट करने उनके करीबी पहुंचे। ऐसे में रजत दलाल को सपोर्ट करने उनके खास दोस्त और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव पहुंचे, जहां उनके और मीडिया के बीच तीखी बहस हुई।
बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले कल यानी 19 जनवरी को है। ऐसे में ग्रैंड फिनाले के लिए कंटेस्टेंट पूरी तरह से अपनी कमर कस चुके हैं। फिनाले में टॉप 6 कंटेस्टेंट ने अपनी जगह बनाई है। वहीं, ग्रैंड फिनाले से पहले बिग बॉस हाउस में एक बार फिर से मीडिया राउंड हुआ। जिसमें इन टॉप 6 को सपोर्ट करने उनके करीबी पहुंचे। ऐसे में रजत दलाल को सपोर्ट करने उनके खास दोस्त और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव पहुंचे, जहां उनके और मीडिया के बीच तीखी बहस हुई। इसी बहस के दौरान एल्विश ने पेड मीडिया की बात कही, जिसके बाद काफी बवाल मचा। वहीं, अब एल्विश ने वीडियो शेयर कर इस मामले में अपनी बात रखी।
एक को ही ऊपर दिखा रहे हैं
एल्विश यादव ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो बोल रहे हैं, 'उन्होंने सवाल किया,जिसमें वो एक इंसान को बहुत ऊपर दिखा रहे हैं, दूसरे को बहुत नीचे। एक बार हो गया दो बार हो गया तीन बार हो गया, दूसरो को नीचा दिखाना मुझे सही नहीं लगता तो मैंने उन्हें प्वाइंट आउट कर दिया। मैंने उन्हें साफ कहा कि ठीक है तुम एक को ऊपर दिखा रहे हो तो दिखाओ, लेकिन दूसरे को नीचा क्यों दिखा रहे हो। ऐसा थोड़ी है कि एक ही इंसान पॉजिटिव है, बाकी सब निगेटिव हैं।'
एल्विश ने पेड मीडिया पर कही ये बात
इसके बाद एल्विश यादव आगे कहते हैं, 'उन्होंने कहा कि कुछ नहीं होती पेड मीडिया। अरे क्यों नहीं होती पेड मीडिया ये बात पूरे इंटरनेट का पता है, बच्चे थोड़ी है कि पेड पीआर होता है। सेलिब्रिटीज के पीआर स्टोरी डाल रहे हैं, हमारे लिए हम डाल रहे हैं। ऐसे ही तो पता चलता है कि आपके कितने दोस्त हैं। जो सपोर्ट करता है वो कहता है जो नहीं करता वो नहीं करता। पॉपुलैरिटी की बात कर रहे हैं तो ये बिग बॉस से पूछो न वो भी तो ऐसे ही कास्टिंग करते हैं। तो वो ऐसा इंसान क्यों लाए। लवकेश कटारिया क्यों नहीं जीता फिर। उसके पीछे भी तो हम खड़े थे वो क्यों नहीं जीता। ये सारी बातें मुझे बहुत बेतुकी लगी मीडिया की। बायकॉट करना हो तो करो मुझे फर्क नहीं पड़ता।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।