Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Eisha Singh Roast Avinash Mishra In Grand Finalle Said Nhi Ho Tum Mere King

BB18: फिनाले से पहले बदले ईशा के तेवर, अविनाश से बोलीं- नहीं हो तुम मेरे किंग, छत्तीस आएंगे छत्तीस जाएंगे...

  • बिग बॉस 18 फिनाले में रजत दलाल, विवियन डीसेना, ईशा सिंह, करण वीर मेहरा, चुम दरांग और अविनाश मिश्रा पहुंचे हैं। इन 6 कंटेस्टेंट के बीच ट्रॉफी को लेकर टक्कर होगी। बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले काफी धमाकेदार होने वाला है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 19 Jan 2025 12:51 PM
share Share
Follow Us on

बॉस 18 का आज ग्रैंड फिनाले हैं। ऐसे में अब कंटेस्टेंट के साथ उनकी फैमिली और फैंस की धड़कनें भी तेज हो रही हैं। बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले काफी धमाकेदार होने वाला है। फाइनलिस्ट के साथ ही शो के बाकी कंटेस्टेंट भी अपनी परफॉर्मेंस से आग लगाने वाले हैं। फिनाले के प्रोमो भी सामने आने शुरू हो चुके हैं। बीते दिनों घर में रोस्टिंग टास्क हुआ, जिसमें कंटेस्टेंट ने पूरे सीजन को लेकर एक-दूसरे पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। लेकिन ईशा सिंह ने अविनाश मिश्रा को लेकर जो कहा उसे सुनकर वो हैरान रह गए।

ईशा ने अविनाश को कहा इरिटेटिंग

बिग बॉस 18 के रोस्ट राउंड का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में ईशा सिंह अपने खास दोस्त अविनाश मिश्रा को रोस्ट करती नजर आईं। वीडियो में ईशा, अविनाश को कहती हैं, 'बाबू बात ऐसी है कि छत्तीस आएंगे छत्तीस जाएंगे मेरे वाले मेरे मम्मी पापा ही लाएंगे। नहीं हो तुम इस क्वीन के किंग, दी तो थी तुम्हें इस क्लियरिटी की रिंग, अरे भईया काट दो अपने अरमानों के विंग। देखकर इसकी प्यारी-प्यारी आंखें हरी-हरी इसके एब्स पर लगी थी मैं मरने लेकिन जब इसने मुंह खोला तो पता चला कि इसकी अकल ही गई है घास चरने। करते तो तुम मुझे इरिटेट, नॉमिनेशन में किया विवियन को किल, अरे कैसे करोगे मुझसे मोहब्बत, तिल बराबर है तुम्हारा दिल।' ईशा की बात सुनकर अविनाश के चेहरे का रंग उड़ जाता है। वहीं बाकी लोग अविनाश के मजे लेते नजर आ रहे हैं।

घर में बचे ये 6 फाइनलिस्ट

बिग बॉस 18 फिनाले में रजत दलाल, विवियन डीसेना, ईशा सिंह, करण वीर मेहरा, चुम दरांग और अविनाश मिश्रा पहुंचे हैं। इन 6 कंटेस्टेंट के बीच ट्रॉफी को लेकर टक्कर होगी। वहीं, शो से अब तक शिल्पा शिरोडकर, चाहत पांडे, श्रुतिका अर्जुन, तेजिंदर पाल सिंह बग्गा, वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदिति मिस्त्री आउट, एलिस कौशिक, एडिन रोज, अरफीन खान,शहजादा धामी, मुस्कान बमाने, वायरल भाभी यानी हेमा शर्मा, गुणरत्न सदावर्ते और नायरा बनर्जी को बाहर कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:BB18: ग्रैंड फिनाले से पहले आ गई टॉप 5 की लिस्ट, इसके जीत की बढ़ी उम्मीद

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें