Bigg Boss 18 : ईशा के अविनाश के साथ क्लोज बॉन्ड पर एक्ट्रेस की मां बोलीं- मुझे लगता है दोनों के बीच...
ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा का क्लोज बॉन्ड है। दोनों के बीच के बॉन्ड को देखकर सबको लगता है कि कि ये दोस्ती से ज्यादा है। अब एक्ट्रेस की मां ने इस पर अपनी बात रखी है।
बिग बॉस 18 में हाल ही में फैमिली वीक आएगा और इसमें सभी कंटेस्टेंट्स अपने घरवालों से मिलेंगे। इस एपिसोड के वीडियोज सामने आ गए हैं। अब इस सेगमेंट में ईशा सिंह के घर से उनकी मां रेखा आएंगी। वैसे वह पहली बार शो में नहीं नजर आने वाली हैं। इससे पहले वह स्पेशल अपीयरेंस में नजर आई थीं। अब रेखा ने अविनाश मिश्रा और शालीन भनोट के साथ ईशा के बॉन्ड को लेकर बात की।
अविनाश के साथ ईशा के बॉन्ड पर बोलीं
ईशा की मां से पूछा गया कि क्या आपको लगता है अविनाश और ईशा दोस्त से ज्यादा हैं क्योंकि वह शो में कोजी दिखते हैं तो इस पर उन्होंने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा, 'नहीं मुझे नहीं लगता। दोनों के बीच दोस्ती का बॉन्ड काफी अच्छा है और स्ट्रॉन्ग भी है।'
शालीन के साथ कैसा है बॉन्ड
शालीन भनोट के साथ ईशा का कैसा बॉन्ड है रियल लाइफ में? एक्ट्रेस की मां ने कहा कि शालीन के साथ उनकी अच्छी दोस्ती है। दोनों ने सिर्फ एक शो साथ में किया है और दोनों की सोच भी मिलती है। लेकिन लोग जिस तरह से पूछ रहे हैं वैसा कुछ नहीं है।
क्या ईशा का गेम सिर्फ अविनाश मिश्रा के आस-पास घूम रहा है तो इस पर एक्ट्रेस की मां ने कहा, 'ऐसा नहीं है। बस पॉइंट यही है कि घर में बाकी लोगों के रिलेशन स्ट्रॉन्ग नहीं है। ईशा का रिलेशनशिप स्ट्रॉन्ग है इसलिए वह उनके साथ दिखती हैं।'
ईशा के अलावा कौन लगता है टॉप 3
आपको ईशा के अलावा कौन लगता है टॉप 3 में होगा? इस पर एक्ट्रेस ने कहा, मैं अगर ईशा को साइड करूं तो फिर मेरे हिसाब से विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा और करण वीर मेहरा टॉप 3 में लगते हैं।
क्या आपको लगता है बिग बॉस किसी एक कंटेस्टेंट को फेवर करता है? इस पर उन्होंने कहा, समय के साथ-साथ बिग बॉस थोड़ा फेवर करता है। कभी ऐसा लगता है वे करण वीर मेहरा को सपोर्ट कर रहे हैं तो कभी लगता है चुम दरांग को।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।