Bigg Boss: अविनाश पर फूटा विवियन की पत्नी का गुस्सा, बताया कौन होंगे ‘बिग बॉस 18’ के टॉप-3
- विवियन डीसेना की पत्नी नौरान अली ने ‘बिग बॉस’ के घर में प्रवेश करने से पहले इंटरव्यू दिया। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान करण वीर मेहरा की तारीफ की। वहीं अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह पर अपनी भड़ास निकाली।
रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ के सदस्य और कलर्स के लाडले विवियन डीसेना की पत्नी नौरान अली सुर्खियों में हैं। दरअसल, उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह पर अपना गुस्सा निकाला है। उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी भी अविनाश और ईशा को विवियन के दोस्त के रूप में नहीं देखा। विवियन ने हमेशा अपने रिलेशनशिप्स में अपना 100% दिया है, लेकिन दूसरे लोगों ने गेम के लिए उनका फायदा उठाया है। मुझे नहीं लगता अविनाश और ईशा रियल हैं क्योंकि दोस्त आपको धोखा नहीं देते हैं, आपके पीठ-पीछे बातें नहीं करते हैं, आपको नॉमिनेट नहीं करते हैं।’
करण वीर मेहरा के बारे में बोलीं नौरान
नौरान ने टेलीचक्कर को दिए इंटरव्यू में अपनी बात को साफ शब्दों में रखा। उन्होंने कहा, ‘अविनाश और ईशा, विवियन के बहुत करीब हैं। मुझे उम्मीद थी कि वे लोग विवियन के मुंह पर बोलेंगे। उसके पीठ-पीछे नहीं। करण वीर मेहरा भी विवियन के बारे में इतना नहीं बोलता जितना ये दोनों बोलते हैं। मुझे लगता है कि करण और विवियन बहुत आसानी से टॉप 2 में पहुंच जाएंगे। दोनों बहुत स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट हैं।’
नौरान के टॉप 3 कंटेस्टेंट्स
नौरान ने इंटरव्यू के दौरान अपने टॉप 3 कंटेस्टेंट्स के नाम भी बताए। नौरान ने कहा, ‘मुझे लगता है कि रजत दलाल उन कुछ कंटेस्टेंट्स में से है जो टॉप 5 तक पहुंचना डिजर्व करते हैं। अगर आप मुझसे मेरे टॉप 3 पूछेंगे तो वो होंगे करण वीर मेहरा, रजत दलाल और विवियन डीसेना। ये तीनों बहुत स्ट्रॉन्ग हैं।’
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।