Bigg Boss 18: टॉप 6 से बाहर हुया ये कंटेस्टेंट, अब इन 5 के बीच होगी ट्रॉफी को लेकर टक्कर?
- बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटे बचे हैं। आज बिग बॉस के इतिहास में एक और नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो जा जाएगा, जिसे हमेशा लोग याद रखेंगे। अब कुछ ही देर में पता चल जाएगा कि कौन इस सीजन की ट्रॉफी अपने घर ले जाएगा।
Bigg Boss 18 grand finale: बिग बॉस 18 ग्रैंड फिनाले की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। बस कुछ ही घंटों में बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले का धमाकेदार आगाज होने वाला है। इसी बीच अब बिग बॉस 18 को लेकर एक शॉकिंग न्यूज सामने आ रही है। टॉप 6 में से एक कंटेस्टेंट के आउट होने की खबर आ रही है।
टॉप 6 से बाहर हुया ये कंटेस्टेंट?
बिग बॉस 18 से एक कंटेस्टेंट के आउट होने की खबर आ रही है। दरअसल, @BBossLivefeed ने एक्स ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें बताया जा रहा है कि बिग बॉस कंटेस्टेंट ईशा सिंह आउट हो गई हैं। ईशा टॉप 6 की रेस में शामिल थीं। हालांकि, अभी तक ईशा के शो से आउट होने की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कई बिग बॉस की खबरें देने वाले कई ट्विटर अकाउंट पर इसे सही बताया जा रहा है।
इन पांच के बीच होगी टक्कर
अगर ईशा सिंह के आउट होने की खबर सही हुई तो फिनाले में अब रजत दलाल, विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा, चुम दरांग और अविनाश मिश्रा के बीच ट्रॉफी को लेकर कांटे की टक्कर होगी। इसमें विवियन, रजत और करण को विनर के तौर पर सबसे ज्यादा स्ट्रांग माना जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।