क्या करण को जिताने के लिए मेकर्स मिड वीक में इस कंटेस्टेंट को कर देंगे बाहर? नाम सुनकर लगेगा झटका
- बिग बॉस 18 से बीते दिनों श्रुतिका अर्जुन को बाहर किया गया है। वहीं, अब चाहत पांडे के बाहर होने की खबर सामने आ रही है। इसी बीच अब बिग बॉस को लेकर एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे सुनकर आप भी शॉक्ड हो जाएंगे।
बिग बॉस 18 इस वक्त काफी सुर्खियों में बना हुआ है। शो को खत्म होने में अब महज गिनती के दिन ही बचे हैं। ऐसे में अब कंटेस्टेंट के बीच जमकर कॉम्पिटिशन देखने को मिल रहा है। हर कोई अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के सिर पर विनर का ताज देखना चाहते हैं। कोई चाहत है कि विवियन विनर बने तो कोई करण वीर मेहरा के हाथ में ट्रॉफी देखना चाहते हैं। वहीं, रजत दलाल की पॉपुलैरिटी भी किसी मामले में कम नहीं है। इसी बीच अब बिग बॉस को लेकर एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे सुनकर आप भी शॉक्ड हो जाएंगे।
क्या मिड वीक मेकर्स इसे करेंगे बाहर?
बिग बॉस 18 फिनाले से पहले लगातार शो को लेकर नई अपडेट सामने आ रही है। ऐसे में अब BiggBoss_Tak के एक्स ट्विटर से एक शॉकिंग खबर सामने आई है। यकीन मानिए इसे जानकर आपको भी झटका लगने वाला है। BiggBoss_Tak ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा है,'ऐसा लग रहा है कि मेकर्स चुम को फिनाले के बीच में ही बाहर कर सकते हैं, ताकि करण वीर मेहरा के फिनाले तक पहुंचने के दावे वाले बयान को गलत साबित किया जा सके।' हालांकि, चुम को बाहर करने वाले इस दावे को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन अगर ऐसा होता है तो बेहद शॉकिंग होगा।
शो से जा चुके ये कंटेस्टेंट
बिग बॉस 18 से बीते दिनों श्रुतिका अर्जुन को बाहर किया गया है। वहीं, अब चाहत पांडे के बाहर होने की खबर सामने आ रही है। इससे पहले सलमान खान के शो से तेजिंदर पाल सिंह बग्गा, वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदिति मिस्त्री आउट, एलिस कौशिक, एडिन रोज, अरफीन खान,शहजादा धामी, मुस्कान बमाने, वायरल भाभी यानी हेमा शर्मा और नायरा बनर्जी को भी बाहर कर दिया गया। वहीं, गुणरत्न सदावर्ते किसी जरूरी केस की वजह से बाहर किया गया और वो फिर से शो में वापसी कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।