Bigg Boss 18: सलमान के सामने बॉडी पर बात करने से झिझके युजवेंद्र चहल, कहा- मैं नहीं कर सकता...
- बिग बॉस 18 वीकेंड का वार का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में दिखाया गया है कि युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह बिग बॉस के सेट पर पहुंचे हैं। ये तीनों खिलाड़ी साल 2025 में पंजाब किंग्स की तरफ से आईपीएल में खेलने वाले हैं।
बिग बॉस 18 के फिनाले में अब एक हफ्ते बचे हैं। ये शो अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। अब कुछ ही दिनों इस सीजन के विनर का पता चल जाएगा। ऐसे में बिग बॉस का ये आखिरी वीकेंड का वार काफी धमाकेदार होने वाला है। शो पर बॉलीवुड स्टार्स के साथ क्रिकटर्स अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाएंगे। वीकेंड का वार का नया प्रोमो सामने आया है, सलमान संग प्लेयर्स की मस्ती देखने लायक है।
शो पर पहुंचे ये तीन दिग्गज खिलाड़ी
बिग बॉस 18 वीकेंड का वार का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में दिखाया गया है कि युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह बिग बॉस के सेट पर पहुंचे हैं। ये तीनों खिलाड़ी साल 2025 में पंजाब किंग्स की तरफ से आईपीएल में खेलने वाले हैं। यही नहीं इन्होंने तो बिग बॉस के घर को ही क्रिकेट का मैदान बना दिया। घर में चहल, अय्यर और शशांक का सामना विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा, रजत दलाल और अविनाश मिश्रा से होता है।
सलमान ने किया चहल की बॉडी पर कमेंट
प्रोमो में सलमान युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह का स्वागत अपने शो में करते हैं। ऐसे में क्रिकेटर श्रेयस अय्यर कहते हैं कि आपको बचपन से देखते हुए बड़े हुए हैं। आपके साथ डांस करना एक सपना था और जब आज ये मौका मिला तो इसे कैसे छोड़ें। इसके बाद शशांक कहते हैं कि सर आपका वो गाना 'ओ हो जाने जाना...' आपके डांस स्टेप आपकी बॉडी प्रेरणा है हमारे लिए। इसके बाद सलमान मजाकिया अंदाज में चहल से कहते हैं, आप कुछ नहीं कहेंगे बॉडी के लिए। ये सुनते ही चहल कहते हैं, बॉडी की तारीफ मैं नहीं कर सकता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।