Bigg Boss 18 : चुम दारंग और श्रुतिका अर्जुन का हुआ इमोशनल ब्रेकडाउन, दोनों चीखती-चिल्लाती दिखीं
श्रुतिका अर्जुन और चुम दारंग इस शो में बेस्ट फ्रेंड्स थे, लेकिन अब इनकी दोस्ती धीरे-धीरे कमजोर पड़ती जा रही है। वहीं अब दोनों का जो वीडियो सामने आया है उसे देखकर तो आप हैरान हो जाएंगे।
बिग बॉस एक ऐसा शो है जहां कंटेस्टेंट्स का कई बार इमोशनल ब्रेकडाउन हो जाता है। कई बार कंटेस्टेंट्स के एक-दूसरे के साथ रिश्ते में भी उन्हें काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं। अब हाल ही में श्रुतिका अर्जुन और चुम दारंग के साथ ऐसा हुआ। दोनों शो के शुरुआत से काफी अच्छे दोस्त थे, लेकिन अब उनके रिश्ते में दरार आने लगी है।
क्या हुआ श्रुतिका-चुम के बीच
शो का नया प्रोमो आया है जिसमें आपको दिखेगा कि शिल्पा शिरोड़कर, चुम से बात करती हैं और उन्हें शांत करने की कोशिश करती हैं तभी श्रुतिका वहां आ जाती हैं और बोलती हैं कि उन्हें चुम से अकेले में बात करनी है। शिल्पा बोलती हैं कि अभी ऐसा मत करो तो श्रुतिका कहती हैं कि वह ऐसा करेंगी। जब दोनों के बीच बहस होने लगती है तो दिग्विजय दोनों को लड़ने से मना करते हैं। चुम वहां से सभी को जाने को बोलती हैं और फिर जोर से चिल्लाने लगती हैं।
दोनों का इमोशनल ब्रेकडाउन
वहीं श्रुतिका काफी इमोशनल हो जाती हैं और बग्गा उन्हें शांत करते हैं। तभी चुम वहां आती है और श्रुतिका को वहां से ले जाने की कोशिश करती है। वह बग्गा को वहां से जाने को बोलती हैं। बग्गा जाने को होते हैं कि तभी श्रुतिका कहती हैं कि बग्गू मत जा। चुम, श्रुतिका को पीछे से हग करती हैं और चिल्लाकर शांत होने को बोलती हैं।
इसके बाद वह श्रुतिका से पूछती हैं कि क्या हो गया श्रुतिका? क्यों कर रही हो ऐसा। इसके बाद श्रुतिका कहती हैं कि मुझे तुम नहीं चाहिए। चुम को भी गुस्सा आ जाता है और वह कहती हैं कि उन्हें भी श्रुतिका नहीं चाहिए। इसके बाद चुम वहां से चली जाती हैं। श्रुतिका वहीं रोती रहती हैं और बोलती हैं कि उन्हें इस शो में नहीं रहना है।
इस प्रोमो के शेयर कर लिखा है, श्रुतिका और चुम का हुआ इमोशनल ब्रेकडाउन। क्या ये है एक नई दुश्मनी की शुरुआत?
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।