Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Arfeen Khan Interview After Elimination says he started praying 5 times a day on the show

अरफीन ने सारा को नहीं, इस सदस्य को बताया Bigg Boss 18 का विनर, बोले- शो में जाने का मकसद पूरा हुआ

  • अरफीन खान ने ‘बिग बॉस 18’ से बाहर निकलने के बाद मीडिया को इंटरव्यू दिया। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान, अपनी पत्नी सारा अरफीन खान को नहीं, बल्कि घर के अन्य सदस्य को शो का विनर बताया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानSun, 10 Nov 2024 08:16 AM
share Share
Follow Us on

रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ से बाहर निकलने के बाद अरफीन खान ने कई बड़े दावे किए। अरफीन ने कहा कि उनका शो में जाने का मकसद पूरा हो गया है। अरफीन बोले, “बिग बॉस में, मैंने दिन में 5 बार नमाज पढ़ना शुरू किया। बहुत समय से मैं कोशिश कर रहा था, लेकिन पढ़ नहीं पा रहा था। ये मेरे जीवन की सबसे बड़ी सफलता है।” इसके अलावा, अरफीन ने अपने टॉप-2 कंटेस्टेंट का नाम भी बताया।

विवियन के बारे में क्या बोले अरफीन?

अरफीन ने स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में कहा, “मुझे रजत दलाल और चाहत पांडे पसंद हैं, वे जैसे हैं वैसे दिख रहे हैं। वे सच्चे हैं। वे हेरफेर नहीं करते हैं। लेकिन अविनाश, ईशा और एलिस किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं, यहां तक कि विवियन भी। अविनाश तो ‘बिग बॉस 18’ की ट्रॉफी जीतने के लिए किसी को भी गटर में डाल सकता है।”

किसे मानते हैं ‘बिग बॉस 18’ का विनर?

इसके बाद, अरफीन से पूछा गया कि वह ‘बिग बॉस 18’ का विनर किसे मानते हैं? अरफीन ने जवाब देते हुए अपनी पत्नी सारा अरफीन खान का नाम नहीं लिया। अरफीन ने कहा, ‘मेरे हिसाब से ‘बिग बॉस 18’ का विनर रजत दलाल है। रजत, जितना उसके बारे में मुझे बोला गया है कि बाहर उसकी लाइफ ये है वो है, इस घर में उसके अंदर सबसे ज्यादा बदलाव आया है। न वो किसी को मारता है, मैंने सुना था वो फेसबुक लाइव पर मारता है। न वो किसी को गाली देता है, मन में देता है।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें