Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 16 Fame Shiv Thakare Reveals His BFF Abdu Rozik Wedding Announcement Post Know What He Say

क्या सच में अब्दु रोजिक कर रहे हैं शादी? BFF शिव ठाकरे ने बताया सच, कहा- 'मैंने उससे 30 मिनट तक बात की थी और...'

  • छोटे भाईजान' को उनके सपनों की रानी मिल चुकी है और वो जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वहीं, अब अब्दु के खास दोस्त शिव ठाकरे ने इस खबर का सच बताया है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 May 2024 06:46 AM
share Share
Follow Us on

Abdu Rozik Marriage Update: 'बिग बॉस 16' में नजर आने वाले सिंगर अब्दु रोजिक, सलमान खान के शो का हिस्सा बनने के बाद काफी फेमस हुए हैं। अब्दु हमेशा ही किसी न किसी वजह से खबरों में छाए रहते हैं। बिग बॉस के अलावा अब्दु रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी' में भी नजर आ चुके हैं। वहीं, अब अब्दु एक बार फिर से टॉक ऑफ द टाउन बने हैं। अब्दु को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि 'छोटे भाईजान' को उनके सपनों की रानी मिल चुकी है और वो जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वहीं, अब अब्दु के खास दोस्त शिव ठाकरे ने इस खबर का सच बताया है।

अब्दु ने बीती रात इस लड़की संग किया शादी का एलान?

अब्दु रोजिक की शादी की खबर सोशल मीडिया पर जंगल में लगी आग की तरह फैल रही है।खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अब्दु रोजिक 7 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, 20 साल के अब्दु 19 साल की शारजाह की अमीराती लड़की अमीरा से शादी करेंगे। साथ ही अब्दु रोजिक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें उन्होंने कहा है कि मुझे वो लड़की मिल गई है जो मेरी इज्जत करती है, जो मुझे बहुत ज्यादा प्यार करती है।

शिव ठाकरे ने बताया अब्दु की शादी का सच

News18 शोशा ने जब अब्दु के बेस्ट फ्रेंड शिव ठाकरे से संपर्क किया, तो उन्होंने हमें बताया कि उन्हें शादी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। शिव ने कहा, 'उन्होंने अब्दु से बात की थी, लेकिन उसने शादी के बारे में कुछ भी नहीं बताया।' इससे शिव को हैरानी हुई कि क्या अब्दु की शादी की खबरें झूठी हैं। शिव ने आगे कहा, 'मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। मुझे नहीं पता कि लड़की कौन है। मुझे भी इस शादी के बारे में जानकारी सोशल मीडिया के जरिए ही हुई। बल्कि, मैंने अभी 30 मिनट पहले ही अब्दु से बात की थी और उसने शादी के बारे में कुछ भी जिक्र नहीं किया था।' पता नहीं ये खबरें झूठी हैं या नहीं।'

अब्दु ने शेयर किया था वीडियो

बता दें कि अब्दु ने कल यानी गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में अब्दु ब्लैक कलर का कोट पैंट पहने हुए हाथ में हीरे की अंगूठी पकड़े नजर आए थे। इस वीडियो में अब्दु अपने प्यार की बात करते नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए अब्दु ने कैप्शन में लिखा, 'मैंने अपने जीवन में कभी नहीं सोचा था कि मैं इतना भाग्यशाली हो जाऊंगा कि मुझे ऐसा प्यार मिलेगा जो मेरा सम्मान करता है और मेरे जीवन की परेशानियों को बोझ नहीं समझता है, 7 जुलाई सेव द डेट !! मैं आपको शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि मैं कितना खुश हूं।'

 

ये भी पढ़ें:इस तारीख को बिग बॉस फेम अब्दु करेंगे शादी, कौन हैं छोटे भाईजान की दुल्हनिया?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें