Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss Season 16 Abdu Rozik getting Married exclusive July 7 bride emirates sharjah

बिग बॉस फेम अब्दु रोजिक इस दिन करेंगे शादी, जानें कौन हैं 'छोटे भाईजान' की होने वाली दुल्हनिया

अब्दु रोजिक जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। अब्दु ने अपने इंस्टा पर वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। आइए जानते हैं कौन हैं 'छोटे भाईजान' की होने वाली दुल्हनिया और कब है शादी।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 9 May 2024 08:28 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस सीजन 16 में अब्दु रोजिक ने शो के होस्ट सलमान खान, घरवालों और साथ-साथ दर्शकों का दिल भी जीत लिया था। बिग बॉस से भारत में फेमस हुए अब्दु रोजिक अब जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। 'छोटे भाईजान' ने अपने लिए दुल्हनिया खोज ली है।

19 साल की अमीरा से शादी करेंगे रोजिक

खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अब्दु रोजिक सात जुलाई को शादी के बंधन में बंधेंगे। वो शारजाह की अमीराती लड़की से शादी करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, 20 साल के अब्दु 19 साल की अमीरा से शादी करने वाले हैं। अब्दु रोजिक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें उन्होंने कहा है कि मुझे वो लड़की मिल गई है जो मेरी इज्जत करती है, जो मुझे बहुत ज्यादा प्यार करती है।

अब्दु ने इंस्टा पर डाला वीडियो

अब्दु रोजिक ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो ब्लैक कोट-पैंट पहने नजर आ रहे हैं। रोजिक ने वीडियो के लिए कैप्शन में लिखा है, “मैंने अपने जीवन में कभी नहीं सोचा था कि मैं इतना भाग्यशाली हो जाऊंगा कि मुझे ऐसा प्यार मिलेगा जो मेरा सम्मान करता है और मेरे जीवन की परेशानियों को बोझ नहीं समझता है, 7 जुलाई सेव द डेट !! मैं आपको शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि मैं कितना खुश हूं।" इसके बाद वीडियो में अब्दु अपनी जेब से एक रिंग निकाल कर दिखाते हैं।

अब्दु की वीडियो पर बहुत से लोगों के कमेंट्स आए हैं। सभी लोग अब्दु को इस खुशखबरी के लिए बधाई दे रहे हैं। खलीज टाइम्स के मुताबिक, अब्दु अपनी होने वाली दुल्हनिया से फरवरी में दुबई के मॉल में मिले थे। वहीं, इंटरनेशनल फाइटिंग चैम्पियनशिप मैनेजमेंट (अब्दु की मैनेजमेंट कंपनी) ने खलीज टाइम्स को बताया कि यह एक लव मैरिज है और दोनों की हाल ही में सगाई हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें