आसिम रियाज से ब्रेकअप के बाद अब इन्हें पसंद करती हैं हिमांशी खुराना! नाम सनुकर आपको भी लगेगा झटका
- हिमांशी और आसिम ने एक दोनों ने एक दूसरे को लंबे वक्त तक डेट किया। ऐसे में उनके ब्रेकअप की खबर ने फैंस को काफी हैरान किया था। इसी बीच अब हिमांशी का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

'बिग बॉस 13' में नजर आ चुकीं हिमांशी खुराना हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं। बीते दिनों हिमांशी, आसिम रियज संग ब्रेकअप की खबरों को लेकर काफी सुर्खियों में रहीं। हिमांशी और आसिम ने एक दोनों ने एक दूसरे को लंबे वक्त तक डेट किया। ऐसे में उनके ब्रेकअप की खबर ने फैंस को काफी हैरान किया था। ऐसे में अब ब्रेकअप के बाद हिमांशी ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड और शहनाज गिल के बारे में बात की। उन्होंने आसिम की बजाय शहनाज को चुना, जबकि बिग बॉस के घर में इन दोनों के बीच जमकर लड़ाई हुई थी।
आसिम को छोड़ हिमांशी ने चुना शहनाज को
पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना को हाल ही में चैट शो 'स्पॉटलाइट विद मैंडी' में नजर आईं। इस दौरान होस्ट ने उनसे एक बहुत ही दिलचस्प गेम खेला। इसमें होस्ट दो नाम लेती है, जिसमें से हिमांशी को बताना है कि इनमें से कौन आपको पसंद है। होस्ट ने पूछा दिलजीत या कपिल शर्मा- हिमांशी ने कहा दिलजीत। सानिया मिर्जा या दीपिका पादुकोण, हिमांशी ने दीपिका को चुना। सलमान या विराट कोहली में विराट को चुना। इंस्टा या स्नैपचैट में इंस्टा को चुना। वहीं, आखिरी सवाल था- शहनाज या आसिम में कौन पसंद है आपको। इस पर हिमांशी ने बिना देरी लगाए ही शहनाज का नाम लिया। उन्होंने कहा, 'जाहिर है शहनाज।' ये सुनकर होस्ट भी हंसने लगीं।
'बिग बॉस 13' में होती थी जमकर लड़ाई
बता दें कि आसिम रियाज, शहनाज गिल और हिमांशी तीनों ही 'बिग बॉस 13' में नजर आए थे। इस दौरान शहनाज और हिमांशी के बीच जमकर लड़ाई हुई थी। यही नहीं उनका झगड़ा होस्ट सलमान खान के सामने और बिग बिग हाउस में कई बार उछला था। आपको बता दें कि इसी शो के दौरान हिमांशी और असीम की मुलाकात हुई थी। इस शो में आने से पहले हिमांशी 9 साल के रिलेशनशिप में थीं, लेकिन उनका वो रिश्ता किसी वजह से टूट गया और उन्होंने आसिम का हाथ थामा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।