Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडJaat Screening Dharmendra Dance On Dhol On Son Sunny Deol Movie Screening Video Goes Viral

सनी देओल की फिल्म 'जाट' की स्क्रीनिंग में दिखा धर्मेंद्र का जलवा, 89 की उम्र में ढोल पर किया भांगड़ा, वीडियो वयारल

सनी देओल की 'जाट' आज यानी 10 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। फिल्म रिलीज के पहले बुधवार को 'जाट' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के तमाम स्टार्स पहुंचे। ऐसे में अब 'जाट' की स्क्रीनिंग का एक नया वीडियो सामने आया है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 April 2025 07:41 AM
share Share
Follow Us on
सनी देओल की फिल्म 'जाट' की स्क्रीनिंग में दिखा धर्मेंद्र का जलवा, 89 की उम्र में ढोल पर किया भांगड़ा, वीडियो वयारल

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जाट' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। सनी के फैंस एक बार फिर उन्हें गदर मचाते देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। ऐसे में अब फैंस का ये इंतजार आज खत्म हुआ। सनी देओल की 'जाट' आज यानी 10 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। फिल्म रिलीज के पहले बुधवार को 'जाट' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के तमाम स्टार्स पहुंचे। ऐसे में अब 'जाट' की स्क्रीनिंग का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें सनी देओल के पिता यानी एक्टर धर्मेंद्र ढोल पर थिरकते नजर आ रहे हैं। उनका ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।

89 की उम्र में ढोल पर जमकर थिरके धर्मेंद्र

धर्मेंद्र हमेशा से ही अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में 'जाट' की स्क्रीनिंग पर एक्टर ने सारी लाइमलाइट बटोरी। अपने बेटे की फिल्म 'जाट' के रिलीज की खुशी धर्मेंद्र के चेहरे पर साफ देखी जा सकती है। धर्मेंद्र के वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो 'जाट' की स्क्रीनिंग के दौरान पैपराजी को पोज देते वक्त ढोल पर जमकर भांगड़ा करते और जबरदस्त मूव्स दिखाते नजर आ रहे हैं। 89 साल की उम्र में धर्मेंद्र का ये जोश बस देखने लायक था। इस दौरान धर्मेंद्र ने प्रिंटेड शर्ट के साथ ब्लैक पैंट पहनी और उन्होंने सिर पर ब्लैक कैप भी लगाई हुई है। इस लुक में एक्टर काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं।

फैंस ने किए जमकर कमेंट्स

धर्मेंद्र का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर धर्मेंद्र के फैंस भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं। वीडियो पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, 'धर्मेंद्र जी इस उम्र में भी उतने ही हैंडसम हैं।' एक दूसरा लिखता है, 'वाह क्या बात है।' एक ने लिखा, 'इस उम्र में भी धर्मेंद्र जी का जलवा है।' ऐसे कई और कमेंट्स इस वीडियो पर आ रहे हैं।

'जाट' की कहानी और कास्ट

सनी देओल की 'जाट' आज यानी 10 अप्रैल को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में कई बड़े स्टार्स जैसे राम्या कृष्णन, रेजिना कैसेंड्रा, उर्वशी रौतेला, विनीत कुमार सिंह नजर आएंगी। मूवी में एक्टर रणदीप हुड्डा नेगेटिव रोल में हैं। 'जाट' में सनी देओल एक पुलिस अफसर का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:'कृष 4' में ऋतिक का होगा ट्रिपल रोल, फिर से होगी इस एक्ट्रेस की एंट्री

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें