Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीArti Singh Gets Romantic With husband Deepak chauhan Photos Goes Viral On Social Media

पति दीपिक संग रोमांटिक हुईं आरती सिंह, शेयर की किस करती तस्वीरें

  • आरती ने अप्रैल 2024 में बिजनेसमैन दीपक चौहान से शादी की थी। दोनों की शादी काफी सुर्खियों में रही थी। आरती की शादी में उनके मामा गोविंदा भी शामिल हुए थे।शादी के बाद आरती लगातार अपने पति संग तस्वीरें और वीडियो शेयर करती नजर आ रही हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 25 Jan 2025 04:34 PM
share Share
Follow Us on
पति दीपिक संग रोमांटिक हुईं आरती सिंह, शेयर की किस करती तस्वीरें

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की भांजी और एक्ट्रेस आरती सिंह ने इन दिनों अपनी शादी शुदा लाइफ में बिजी हैं। आरती ने अप्रैल 2024 में बिजनेसमैन दीपक चौहान से शादी की थी। दोनों की शादी काफी सुर्खियों में रही थी। आरती की शादी में उनके मामा गोविंदा भी शामिल हुए थे।शादी के बाद आरती लगातार अपने पति संग तस्वीरें और वीडियो शेयर करती नजर आ रही हैं। आरती और दीपक की शादी को 9 महीने पूरे हो गए हैं। ऐसे में अब आरती ने पति संग कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में दोनों एक साथ खास पल बिताते नजर आ रहे हैं।

पति संग रोमांटिक हुईं आरती

आरती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में आरती पति दीपक चौहान की बाहों में रोमांटिक होती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में आरती और दीपक अपने घर की बालकनी में बैठे हुए हैं। दोनों ने एक-दूसरे को हग किया हुआ है। पहली तस्वीर में आरती और दीपक कैमरे के सामने पोज देते दिख रहे हैं। दूसरी में, दोनों एक दूसरे को देखते नजर आ रहे हैं। आखिरी तस्वीर में दीपिका अपनी पत्नी के गाल पर किस कर रहे हैं। इन तस्वीरों में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री बस देखते ही बन रही है।

लुक ने जीता दिल

आरती और दीपक के लुक की बात करें तो दीपक और आरती ने एक दूसरे से मैचिंग किया है। आरती ने व्हाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी है। वहीं, दीपक ने भी व्हाइट शर्ट और ब्लू डेनिम कैरी किया है। इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस पर कमेंट कर यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे हैं। वहीं, कई यूजर्स ने आरती के प्रेग्नेंट होने को लेकर कमेंट किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।