Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीArti Singh celebrate first diwali in sasural with husband Deepak chauhan Actress shares glimpse of celebration video and

गोविंदा की भांजी आरती सिंह ने ससुराल में मनाई अपनी पहली दिवाली, अपने हाथों सजाया घर, पति संग मनाया जश्न

  • गोविंदा की भांजी और एक्ट्रेस आरती सिंह की भी ये शादी के बाद पहली दिवाली थी, जिसे उन्होंने अपने ससुराल में सबके साथ मनाया। आरती ने पति दीपक संग ससुराल में पहली दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 1 Nov 2024 09:37 AM
share Share
Follow Us on

Diwali 2024: कल यानी 31 अक्टूबर के पूरे देश ने बड़े ही दिवाली का जश्न देखते ही बना। आज हो या खास भी ने इस त्योहार को मनाने में धूमधाम से मनाया। इसकी धूम स्टार्स में भी खूब देखने को मिली। दीपों का ये त्योहार उनके लिए और भी खास रहा, जिनकी शादी के बाद ये पहली दिवाली रही। ऐसे में गोविंदा की भांजी और एक्ट्रेस आरती सिंह की भी ये शादी के बाद पहली दिवाली थी, जिसे उन्होंने अपने ससुराल में सबके साथ मनाया। आरती ने पति दीपक संग ससुराल में पहली दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस बेहद खुश नजर आ रही हैं।

पति संग आरती ने मनाई पहली दिवाली

कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह ने इसी साल अप्रैल 2024 में बिजनेसमैन दीपक चौहान से शादी की थी। शादी के बाद आरती सभी त्योहार को बड़े ही धूमधाम से मना हैं। ऐसे में आरती ने दीपक संग भी अपनी पहली दिवाली को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आरती ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो खूबसूरत रंगोली के पास दीपक जलाती नजर आ रही हैं। वहीं, इसके आलावा एक्ट्रसे ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो बेहद ही खूबसूरत हैं। पहली तस्वीर में आरती अपने हाथ में दीपक लेकर पोज देती नजर आ रही हैं। दूसरी तस्वीर आरती की खूबसूरती देखते ही बन रही है। तीसरी में पति दीपक चौहान संग एक्ट्रेस पोज देती नजर आ रही हैं।

फैंस को दी दिवाली की बधाई

आरती सिंह ने पति दीपक चौहान के साथ कई रोमांटिक तस्वीरें को शेयर करने के साथ फैंस को प्यार भरे अंदाज में शुभकामनाएं भी दी हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'आप सभी को हमारी तरफ से हैप्पी दिवाली।' उनके पोस्ट पर फैंस ने ही नहीं, बल्कि स्टार्स ने भी कमेंट कर उन्हें बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें