Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीArti Singh Brutally Trolled For Her Honeymoon Photos With Husband Dipak Chauhan Krushna Abhishek

हनीमून पर पति को किस करती नजर अईं आरती सिंह, पहली और आखिरी फोटो को देख भड़के लोग, कहा- इसे अभी डिलीट करो...

  • आरती ने 25 अप्रैल 2024 बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ सात फेरे लिए हैं। आरती की शादी में टीवी से लेकर बॉलीवुड के तमाम सितारे शामिल हुए थे। शादी में आरती के मामा यानी गोविंदा भी शामिल हुए थे।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 June 2024 04:41 PM
share Share
Follow Us on

Arti Singh Dipak Chauhan Honeymoon Photos: कॉमेडियन और एक्टर कृष्णा अभिषेक की बहन और एक्ट्रेस आरती सिंह ने करीब दो महीने पहले बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ सात फेरे लिए हैं। दोनों ने परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में 25 अप्रैल 2024 को शादी की। इस शादी में टीवी से लेकर बॉलीवुड के तमाम सितारे शामिल हुए थे। शादी में आरती के मामा यानी गोविंदा भी पुरानी सभी बातों को भुलाकर शामिल हुए और नए जोड़े को आशीर्वाद दिया। ऐसे में इन दिनों आरती अपने पति दीपक के साथ अपनी न्यूली मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रही हैं। हाल ही में अपने परिवार के साथ वक्त बिताने के बाद अब फाइनली आरती अपने पति के साथ हनीमून पर निकल गई हैं। ऐसे में अब कपल की हनीमून की रोमांटिक तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

हनीमून पर लिपलॉक करते दिखे आरती-दीपक

'बिग बॉस 13' फेम अरती सिंह अपने पति दीपक चौहान के साथ हनीमून पर पेरिस गई हैं। आरती ने 12 दिन के हनीमून के लिए पहले पेरिस और उसके बाद ग्रीस जाने का फैसला किया है। आरती ने अपने हनीमून की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में आरती अपने पति दीपक के साथ रोमांटिक होती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में आरती एफिल टॉवर के सामने अपने पति दीपक को किस करती दिख रही हैं। वहीं, कुछ तस्वीरों में दीपक उनके साथ फिल्मी पोज देते हुए दिख रहे हैं।

फैंस ने की तस्वीर डिलीट करने की रिक्वेस्ट

आरती सिंह की ये तस्वीरें इस वक्त इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को देखने के देखने के बाद कुछ ने कपल को क्यूट बताया। लेकिन ज्यादातर लोगों आरती और दीपक की पहली और आखिरी फोटो देखकर भड़क गए हैं। इस तस्वीर में आरती के पति उनका एक पैर ऊपर पोज दे रहे हैं। ऐसे में आरती Oops मोमेंट का शिकार हो गई हैं। इस तस्वीर को फैंस इंस्टाग्राम अकाउंट से डिलीट करने की बात लिख रहे हैं। एक ने लिखा, 'आरती का यह पोज अच्छा नहीं लग रहा है, कृपया डिलीट कर।' एक ने लिखा, 'ये पोज थोड़ा फनी है क्योंकि एंगल अच्छा नहीं है।' ऐसे कई और कमेंट इन तस्वीरों पर आ रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें:भाई के सामने आरती ने पति संग की ऐसी हरकत, भड़के लोग, कहा- थोड़ा तो संस्कार रखो..

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें