Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Armaan Malik Vishal Pandey Again Fight In Grand Finale For Kritika Malik Comment Controversy

Bigg Boss OTT 3: ग्रैंड फिनाले में फिर हुआ अरमान और विशाल के बीच झगड़ा, कहा- पूरे शो में तेरी नजर कृतिका पर थी और...

  • अनिल कपूर एक बार फिर से सभी घरवालों से बात करते दिखेंगे। अनिल कुछ नए तो कुछ पुराने मुद्दों को फिर से उखाड़ते नजर आएंगे। ऐसे में इस सीजन का सबसे बड़ा टॉपिक ग्रैंड फिनाले में न उठता ऐसा कैसे हो सकता था।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 Aug 2024 06:08 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss OTT 3 Grand Finale: 'बिग बॉस ओटीटी 3' का ग्रैंड फिनाले आज होने वाला है। फिनाले में पांच कंटेस्टेंट ने अपनी जगह बनाई है। इसमें सना मकबूल, साई केतन, नेजी, रणवीर शौरी और कृतिका मलिक का नाम शामिल है। फिनाले में आज सभी कंटेस्टेंट जमकर धमाल मचाने वाले हैं। वहीं, अनिल कपूर एक बार फिर से सभी घरवालों से बात करते दिखेंगे। अनिल कुछ नए तो कुछ पुराने मुद्दों को फिर से उखाड़ते नजर आएंगे। ऐसे में इस सीजन का सबसे बड़ा टॉपिक ग्रैंड फिनाले में न उठता ऐसा कैसे हो सकता था। शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अनिल ने अरमान मलिक और विशाल पांडे को फिर से आमने-सामने बैठाकर उनसे बात की। लेकिन ये बात फिर से झगड़े में बदल गई और अनिल के सामने ही दोनों आपस में भिड़ गए।

फिर आपस में भिड़े अरमान-विशाल

'बिग बॉस ओटीटी 3' का ग्रैंड फिनाले का नया प्रोमो सामने आया हे। इस प्रोमो में अनिल कपूर विशाल पांडे और अरमान मलिक से बात करते नजर आ रहे हैं। प्रोमो में अनिल, विशाल से पूछते हैं, 'विशाल आप अपनी मांगी हुई माफी वापस लेना चाहेंगे।' इस पर विशाल ने कहा, 'मुझे अफसोस है कि मैंने इनसे माफी मांगी। मुझे इनके साथ बैठने में शर्म आती है।'

अरमान ने फिर कही चांटे वाली बात

इसके बाद अनिल, अरमान मलिक से बोलते हैं कि आपको कुछ कहना है। इस पर अरमान कहते हैं, 'पूरे शो में तेरी नजर कृतिका पर थी।' इस पर विशाल कहते हैं, 'मेरी नजर कितनी साफ है सबको मालूम हैं। मेरे को ये नहीं लगता कि किसी की तारीफ करना गलत है।' इस पर अरमान कहते हैं, 'तो एक काम किया कर ना पूरे घर की तारीफ किया कर ना सुबह उठकर।' इस पर विशाल कहते हैं, 'जिसकी मुझे करनी थी मैंने उसके मुंह पर जाकर की।' ये सुनते ही अरमान का पारा फिर हाई हो जाता है। वो कहते हैं, 'फिर मैंने भी तो तेरे मुंह पर जाकर दिया ना, मिला ना कुछ आशीर्वाद तेरे को।' अरमान की बात सुनकर अनिल कपूर और विशाल दोनों ही हैरान रह गए।

 

ये भी पढ़ें:क्या ग्रैंड फिनाले में जाएंगे लवकेश? कहा- मुझे भी लगा मेरे साथ गलत हुआ लेकिन...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें