Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीMunawar Faruqui Attacked By Restaurant Owner And His Staff As They Throw Eggs On Him

मुनव्वर फारूकी पर हुआ अंडों से अटैक, रेस्टोरेंट के मालिक और स्टाफ इस बात से भड़के

मुनव्वर फारूकी हाल ही में एक रेस्टोरेंट में गए जहां से जाने के बाद उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जो उन्होंने कभी सोचा नहीं होगा। उन पर अंडों से अटैक किया गया जिससे वह खुद भी काफी गुस्से में आ गए थे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 11 April 2024 05:46 AM
share Share
Follow Us on

मुनव्वर फारूकी, बिग बॉस 17 जीतने के बाद कई बार विवाद में फंस गए हैं। कुछ दिनों पहले उन्हें हुक्का पार्लर में हुक्का पीते हुए देखा गया था जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया था। अब हाल ही में मिनारा मस्जिद में उनकी एक रेस्टोरेंट के मालिक से भी लड़ाई हो गई। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि मुनव्वर पर एक रेस्टोरेंट के स्टाफ और मालिक ने अटैक कर दिया अंडों से।

क्या है मामला

रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि मुनव्वर उस रेस्टोरेंट के कॉम्पटीटर के यहां चले गए थे। वीडियो में आप देखेंगे कि बहुत भीड़ नजर आ रही है और मुनव्वर को फिर बचाकर वहां से ले जाया जा रहा है। मुनव्वर भी गुस्से में दिख रहे हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक वो रेस्टोरेंट का मालिक इसलिए गुस्सा था क्योंकि उन्होंने मुनव्वर को अपने रेस्टोरेंट बुलाया था, लेकिन वह दूसरे रेस्टोरेंट चले गए जिससे उस रेस्टोरेंट के मालिक और स्टाफ को गुस्सा आ गया और उन्होंने मुनव्वर पर अंडों से अटैक करना शुरू कर दिया।

 

कुछ दिनों पहले गए हिरासत

बता दें कि इससे पहले मुनव्वर को हुक्का पीते हुए स्पॉट किया गया एक हुक्का पार्लर में तब कॉमेडियन को हिरासत में ले लिया था। हालांकि कुछ देर में उन्हें छोड़ दिया गया था क्योंकि वो जमानती अपराध था। मुनव्वर ने इस बारे में कोई कमेंट नहीं किया है अभी तक।

वैसे साल 2021 में मुनव्वर इंदौर के सेंट्रल जेल में महीने से ज्यादा रहे हैं। उन पर हिंदू कम्यूनिटी को हर्ट करने का आरोप था। वहीं जब मुनव्वर बिग बॉस 17 में आए तब उनकी पर्सनल लाइफ की भी धज्जियां उड़ गई थीं। आयशा खान के आरोप थे कि वह डबल डेटिंग कर रहे थे और नाजिला के साथ रिलेशन में रहकर उन्होंने आयशा को प्रपोज किया था। वहीं इसी शो के दौरान बाहर नाजिला ने मुनव्वर से ब्रेकअप कर लिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें