Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupamaa Sukirti Kandpal Avoid The Question On Gaurav Khanna Aka Anuj Future Is He Really Quitting Show Rupali Ganguly

Anupamaa: अनुज के शो छोड़ने के सवाल पर श्रुति ने रिएक्शन से फैंस को हुई चिंता, क्या सच में शो से गायब होंगे गौरव खन्ना

  • इन दिनों अनु और अनुपमा अमेरिका में हैं, लेकिन अब वो दोनों ही अलग हो चुके हैं। ऐसे में लोग उनके दोबारा एक होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, शो में अनुज और श्रुति के वेडिंग ट्रैक को दर्शकों से काफी नफरत मिल रही है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 19 April 2024 09:00 AM
share Share
Follow Us on

Anupamaa: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी शो 'अनुपमा' इस वक्त दर्शकों का सबसे पसंदीदा टीवी शो है। ये शो डे वन से ही दर्शकों के दिल में अपनी खास जगह बना चुका है। टीआरपी लिस्ट में भी 'अनुपमा' हमेशा ही टॉप लिस्ट पायदान पर रहता है। ऐसे में इस शो के साथ ही इसके किरदार भी काफी चर्चा में रहते हैं। शो में अनुज और अनु की जोड़ी को लोग काफी पसंद करते हैं। फैंस पर इन दोनों कलाकारों की दीवानगी का आलम ये है कि इनके बीच जरा सा झगड़ा दर्शकों को परेशान कर देता है। वहीं, इन दिनों अनु और अनुपमा अमेरिका में हैं, लेकिन अब वो दोनों ही अलग हो चुके हैं। ऐसे में लोग उनके दोबारा एक होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, शो में अनुज और श्रुति के वेडिंग ट्रैक को दर्शकों से काफी नफरत मिल रही है। ऐसे में इन दिनों अनुज यानी गौरव खन्ना के शो से जाने की खबरें सामने आ रही हैं, जिसे सुनने के बाद फैंस काफी टेंशन में हैं। इसी बीच जब सुकीर्ति कांडपाल उर्फ श्रुति से गौरव के शो से जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर जिस तरह से रिएक्टर किया उसे जानकर फैंस भी चिंता में आ जाएंगे।

क्या शो में हो जाएगी अनुज की मौत?

कुछ दिनों पहले सुनने में आ रहा था कि अनुपमा अपनी मूल बंगाली श्रृंखला, श्रीमोयी को फॉलो करेगा। इसमें अनुज कपाड़िया अनु और आध्या को अकेला छोड़कर मर सकते हैं। ऐसा कहा जा रहा था कि गौरव खन्ना शो छोड़ सकते हैं। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि गौरव इसे नहीं छोड़ेंगे क्योंकि लोग एक्टर को काफी पसंद कर रहे हैं। ऐसे में हाल ही में सुकीर्ति कांडपाल उर्फ श्रुति ने अनुपमा को लेकर एक इंटरव्यू दिया। फिल्मीबीट की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने गौरव खन्ना, रूपाली गांगुली और ऑरा भटनागर के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की।

गौरव खन्ना के अनुपमा छोड़ने पर सुकीर्ति ने किया रिएक्ट

सुकीर्ति कांडपाल ने से जब इसी इंटरव्यू में गौरव खन्ना के शो छोड़ने के बारे में पूछा गया, तो वो इस सवाल टाल गईं। ऐसे में सुकीर्ति के सवाल को टालने और नजरअंदाज करने से फैंस को चिंता हो गई है कि गौरव शो छोड़ सकते हैं। हालांकि, अभी तक इस बात को लेकर कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है। शो की बात करें तो इसमें निशि सक्सेना, निधि शाह, आशीष मेहरोत्रा, अल्पना बुच, वकार शेख, सुधांशु पांडे, पारख मदान, आध्या बारोट, मदालसा शर्मा, औरा भटनागर, चांदनी भगवननि, त्रिशान शाह, कुंवर अमरजीत सिंह, दिशी दुग्गल लीड रोल में हैं।

 

ये भी पढ़ें:अनुपमा की वजह श्रुति को लगेगी गोली, अपनी मां पर बुरी तरह भड़केगी आध्या?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें