Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupamaa Says Shruti Will Get Shot While Saving Anupama Aadhya will not forgive anu

Anupamaa: अनुपमा की वजह श्रुति को लगेगी गोली, अपनी मां पर बुरी तरह भड़केगी आध्या

Anupamaa: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट से जुड़ी एक और रिपोर्ट सामने आई है। पढ़िए।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 18 April 2024 07:11 PM
share Share
Follow Us on

‘अनुपमा’ के दर्शक ये जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं कि आने वाले एपिसोड्स में क्या होने वाला है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अनुज की मौत हो जाएगी। वहीं कुछ रिपोर्ट्स कह रही हैं कि शादी वाले दिन श्रुति की हृदय परिवर्तन हो जाएगा और वह अनुज से शादी नहीं करेगी। इसी बीच एक और रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, श्रुति को अनुपमा की वजह से गोली लग जाएगी।

आध्या और परी पर अटैक करेंगे गुंडे?

इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक तोषू के पीछे पड़ने वाले गुंडों का चैप्टर खत्म नहीं हुआ है। आने वाले एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि वे गुंडे एक बार फिर अनुपमा को परेशान करेंगे। जब अनुपमा, परी, श्रुति और आध्या साथ होंगे तब वे गुंडे आएंगे। वे आध्या और परी को बंधक बना लेंगे। अनुपमा परेशान हो जाएगी।

ये भी पढ़ें:अनुपमा में अनुज की मौत पर बोले 'यशदीप' वकार शेख, जिसने बंगाली शो देखा है…

खतरे में पड़ेगी श्रुति की जान?

अनुपमा अपनी जान की परवाह किए बिना परी और आध्या को बचाने की कोशिश करेगी। इसी बीच, वे गुंडे अनुपमा को बंदूक से उड़ाने के लिए गोली चलाएंगे, लेकिन श्रुति बीच में आ जाएगी और वो गोली उसे लग जाएगी। गोली लगने की वजह से श्रुति की जान खतरे में होगी। वह हॉस्पिटल में एडमिट रहेगी।

ये भी पढ़ें:अनुपमा से यशदीप के बारे में पूछेंगे बापूजी, अपनी तीसरी शादी पर बात करेगी अनु

अनुपमा को दोषी ठहराएगी आध्या?

श्रुति को इस हालत में देख आध्या इमोशनल हो जाएगी। वह अनुपमा को इन सबका दोषी ठहराएगी और कहेगी कि अगर श्रुति को कुछ भी हुआ तो वो उसे कभी माफ नहीं करेगी। अनुपमा भी गिल्ट में चली जाएगी। उसे लगेगा कि उसकी वजह से श्रुति की जान खतरे में है। वह अनुज से बात करेगी और अनुज को अपने गिल्ट के बारे में बताएगी। अब देखना ये है कि आने वाले दिनों में ऐसा होता है या नहीं।

ये भी पढ़ें:मुश्किल में फंसेगी अनुपमा, श्रुति के साथ पूजा करते वक्त अनु का नाम जपेगा अनुज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें