Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupamaa Fame Titu Aka Kunwar Amar Singh Shocked On Sudhanshu Pandey Exit From Rajan Shahi Show

'अनुपमा' से सुधांशु पांडे के बाहर होने पर शॉक्ड हैं 'दामाद टीटू', कुंवर ने कहा- जब आप लंबे समय तक काम करते हैं तो...

  • सुधांशु पांडे के शो से बाहर होने की खबर ने दर्शकों को चौंका दिया है। इस बात की जानकारी खुद सुधांशु ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की है कि उन्होंने 'अनुपमा' को अलविदा कह दिया है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 30 Aug 2024 08:57 PM
share Share
Follow Us on

टीवी शो 'अनुपमा' इस वक्त काफी सुर्खियों में बना हुआ है। शो में वनराज शाह का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे के शो से बाहर होने की खबर ने दर्शकों को चौंका दिया है। इस बात की जानकारी खुद सुधांशु ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की है कि उन्होंने 'अनुपमा' को अलविदा कह दिया है। सोशल मीडिया पर फैंस और स्टार्स इस पर अपने रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। इसी बीच अब 'अनुपमा' के कुंवर अमर सिंह ने भी सुधांशु के फैसले पर हैरानी जताई है। साथ ही एक्टर संग अपने बॉन्ड पर भी बात की।

मैं उन्हें याद करूंगा

एक्टर कुंवर अमर सिंह ने पिंकविला को अपना इंटरव्यू दिया। एक्टर से जब सुधांशु पांडे के शो से बाहर होने की खबर पर उनकी प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'यह चौंकाने वाली खबर थी कि वह अब शो का हिस्सा नहीं होंगे। जब आप लंबे समय तक काम करते हैं, तो निश्चित रूप से, आप एक मजबूत रिश्ता बनाते हैं। और वह जिस तरह के इंसान है, वह हमेशा बहुत गर्मजोशी से दूसरों का स्वागत करने वालों और सभी की मदद करने वालों में से हैं। इसलिए मैं निश्चित रूप से उन्हें याद करूंगा।'

उन्होंने खुद को साबित किया है

कुंवर ने आगे कहा, 'खासतौर पर मेरे लिए काफी मुश्किल होगा, क्योंकि मेरा पूरा ट्रैक वनराज के साथ था। हमारे झगड़े और संघर्ष को स्क्रीन पर काफी दिखाया गया था। इसलिए मुझे लगता है कि मैं उसके साथ बहुत करीब से काम करने में कामयाब रहा। हम सेट पर बहुत मस्ती करते थे और मैं उन्हें बहुत याद कर रहा हूं। मुझे लगता है कि वह जिस तरह के वो अभिनेता हैं, उसके बारे में चर्चा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सालों तक अपनी शानदार एक्टिंग से खुद को साबित किया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह इस शो में अब नहीं हैं, लेकिन जिंदगी ऐसी ही है, शो चलते रहना चाहिए। मुझे उनके साथ काम करने की फिर से उम्मीद है। मुझे यकीन है कि हम मिलते रहेंगे।'

 

ये भी पढ़ें:अनुपमा में क्या सुधांशु को रिप्लेस करेंगे ये एक्टर? नए वनराज को देख भड़के यूजर्स

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें