Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupamaa Pankit Thakker Replace May Replace Sudhanshu Pandey In Show As New Vanraj Shah Reports Claim

'अनुपमा' में क्या सुधांशु पांडे को रिप्लेस करेंगे ये एक्टर? नए वनराज को देख भड़के यूजर्स, कहा- अब ये शो फ्लॉप होगा

  • सुधांशु के अचानक शो छोड़ने की खबर से फैंस को तगड़ा झटका लगा है। सुधांशु के जाने को लेकर भी यूजर्स मेकर्स से काफी नाराज हैं। इसी बीच अब शो को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। मेकर्स को नया वनराज मिल गया है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 30 Aug 2024 03:08 PM
share Share
Follow Us on

'अनुपमा' शो बीते काफी वक्त से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। ये शो टीआरपी लिस्ट में भी हमेशा अपनी जगह बनाए रहता है। दर्शक इसे काफी पसंद करते हैं। ये शो ही नहीं, बल्कि इसके किरदार भी दर्शकों के बीच काफी पसंद किए जाते हैं। लेकिन बीते काफी वक्त से इस शो को कई स्टार्स ने छोड़ दिया है। बीते दिनों शो के मेन लीड वनराज यानी सुधांशु पांडे ने भी शो को अलविदा कह दिया है। सुधांशु के अचानक शो छोड़ने की खबर से फैंस को तगड़ा झटका लगा है। सुधांशु के जाने को लेकर भी यूजर्स मेकर्स से काफी नाराज हैं। इसी बीच अब शो को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। मेकर्स को नया वनराज मिल गया है। आइए जानते हैं कौन है वो?

ये एक्टर शो करेगा सुधांशु पांडे को रिप्लेस?

'अनुपमा' में अब वनराज को लेकर नई अपडेट सामने आ रही है। 'टेली चक्कर' की रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स को अब नए वनराज मिल गए हैं। सुधांशु पांडे को 'अनुपमा' में एक्टर पंकित ठक्कर रिप्लेस करेंगे। सामने आई रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि वनराज के रोल के लिए पंकित ने लुक टेस्ट भी पूरा लिया है। हालांकि, अभी तक मेकर्स और पंकित की तरफ से कोई कंफर्मेशन सामने नहीं आई है। लेकिन अगर ये खबर सही हुई तो पंकित को सुधांशु के रोल में देखना दर्शकों के लिए एक अलग अनुभव होने वाला है।

पंकित को सुधांशु के रोल में देख भड़के यूजर्स

सुधांशु पांडे के जाने से पहले ही यूजर्स काफी नाराज थे। ऐसे में अब उनकी जगह पंकित ठक्कर को देखकर लोगों का गुस्सा काफी हाई है। ज्यादातर यूजर्स ने शो को फ्लॉप कहा। एक यूजर ने लिखा, 'सुधांशु कितना लंबा था और ये...।' एक दूसरा लिखता है, 'अब ये शो फ्लॉप होगा।' एक ने लिखा, 'राजन शाही खुद वनराज क्यों नहीं बन जाते।' ऐसे कई और कमेंट इस पर आ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें