Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Spoiler Alert in Hindi Rupali Ganguly Comes Back to India For New Beginning

Anupama Spoiler Alert: अनुपमा को भारत में मिलेगी कामयाबी, अमेरिका छोड़कर फिर स्वदेश लौटेगी अनु

  • Anupama Spoiler Alert: अनुपमा सीरियल का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है जिसमें दिखाया गया है कि अनुपमा अपने सभी दोस्तों से मिलकर अमेरिका से विदा लेगी।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 29 May 2024 04:03 PM
share Share
Follow Us on

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा का बुधवार का एपिसोड काफी एंटरटेनिंग रहा। अनुपमा जिन लोगों की लगातार फिक्र करती रही और अपनी नींद और आराम छोड़कर भी हमेशा जिनके बारे में सोचती रही, उन्हीं लोगों ने जरा की गड़बड़ होने पर उसे मनहूस और ना जाने क्या-क्या कह दिया। वक्त के साथ लगातार बदलती अनुपमा ने आखिरकार ऐसे लोगों का हाथ छोड़ने का फैसला कर लिया है। सीरियल के 29 मई के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा इस तरह के सभी लोगों का हाथ छोड़ देगी। लेकिन सवाल यह है कि अब आगे क्या?

नहीं रास आया विदेश, फिर भारत लौटेगी अनु

एपिसोड की आखिर में एक नया प्रोमो वीडियो दिखाया गया है जिसमें आगे की कहानी के बारे में हिंट दिए गए हैं। इस नए स्पॉयलर में दिखाया गया है कि अनुपमा अमेरिका छोड़कर वापस अपने देश लौटेगी। क्योंकि अमेरिका में अब उसके पास ना तो रेस्त्रां बचा है, ना ही कोई रिश्ता। यशदीप, आध्या, तोषू, श्रुति और बीजी समेत हर किसी को उससे कुछ ना कुछ शिकायत है। जिन्हें नहीं है वो अनुपमा में अपना कोई ना कोई फायदा ढूंढते हैं। इसलिए अनुपमा ने अब ऐसे हर रिश्ते से किनारा करने का फैसला कर लिया है।

अनुपमा को नई हिम्मत देकर भेजेगा अनुज

नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि भारत जाने से पहले अनुपमा स्पाइस एंड चटनी के अपने सभी दोस्तों और स्टाफ से मिलने जाएगी। वो सभी के साथ सेल्फी लेगी और इस याद को संजोए वो वहां से जाने लगेगी। अनुज अपनी एक्स वाइफ को एयरपोर्ट पर छोड़ने आएगा तो अनुपमा उससे कहेगी, "जीरो बनकर आई थी और जीरो बनकर ही जा रही हूं।" इस पर अनुज उसे हिम्मत देते हुए कहेगा, "तुम्हें लगता है कि तुम जीरो हो, लेकिन मुझे यकीन है कि तुम हीरो बनकर लौटोगी। वहां से एक नया यकीन, नई हिम्मत लेकर वापस आना।"

इंडिया में चमकेगा अनुपमा जोशी का बिजनेस

अनुज कपाड़िया कहेगा कि आखिर तुम्हें फिर एक बार नमस्ते अमेरिका जो कहना है। अनुपमा के इस नए प्रोमो के जरिए मेकर्स ने यह हिंट तो दिया है कि अनुपमा इंडिया में कामयाब होने के बाद फिर से अमेरिका लौटेगी। अनुपमा भी वहां से जाते हुए खुद से सवाल करेगी कि अब जब मैं अपने देश वापस जा रही हूं तो क्या वहां पर मेरे अपने लोग मेरा साथ देंगे? क्या मैं अपनी इस हार को अपनी जीत में बदल पाऊंगी? इसी तरह के तमाम सवाल हैं जिनके जवाब मेकर्स को मिलना बाकी हैं।

ये भी पढ़ें:अनुपमा छोड़ेगी आध्या-श्रुति का घर, यशदीप और तोषू को भी मिलेगी मुक्ति

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें