Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama 29 May 2024 Written Update Aadhya Shruti Got Insulted in School Anu Leaves House

Anupama 29 May: अनुपमा छोड़ेगी आध्या-श्रुति का घर, यशदीप और तोषू को भी मिलेगी मुक्ति

  • Anupama 29 May 2024 Written Update: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के बुधवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि आध्या और परी स्कूल में बेइज्जत होंगे जिसके बाद अनुपमा अपनी बेटी को ध्यान में रखते हुुए बड़ा फैसला लेगी।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 29 May 2024 03:29 PM
share Share
Follow Us on

अनुपमा सीरियल में बुधवार को कहानी अमेरिका से फिर भारत का रुख करेगी। दरअसल स्कूल में जब आध्या अपनी दोस्तों के साथ बैठकर लंच करने जा रही होगी तब उसकी दोस्त उसे बेइज्जत करेंगी और उसका मजाक उड़ाएगी। आध्या की दोस्त उससे कहेंगी कि जब उसकी मां इतनी गंदी रहती है कि खाने में कॉकरोच निकल आते हैं, तो वह खुद कितनी गंदी रहती होगी। परी को भी स्कूल में बेइज्जत होना पड़ता है क्योंकि उसकी बेस्ट फ्रेंड की मां आकर उसके सामने यह कह देती है कि अनुपमा (परी की दादी) की वजह से सभी भारतीयों का नाम खराब हुआ है, इसलिए वो प्रिंसिपल से शिकायत करेगी कि परी को स्कूल से निकाल दिया जाए।

स्कूल में बुली किए जाएंगे आध्या और परी

किंजल यह सब सुनकर शॉक्ड रह जाएगी। उधर आध्या भी घर पहुंचकर अनुपमा को बुरा-भला कहने लगेगी। वो कहेगी कि जब से आप हमारी जिंदगी में आई हैं, तब से सब बर्बाद हो गया है। आध्या अपने पिता को श्रुति और अनुपमा के सामने बताएगी कि उसके और परी के साथ स्कूल में क्या हुआ। वह अपनी मां से कहेगी कि प्लीज यहां से चली जाइए, वरना स्पाइस एंड चटनी की तरह हम भी खत्म हो जाएंगे। अनुपमा पहले तो अपनी बेटी को समझाएगी कि वह घर में इतना चीखती चिल्लाती है तो स्कूल में गलत के खिलाफ आवाज क्यों नहीं उठाई।

श्रुति को यूं मिलेगी अनुपमा जोशी से मुक्ति

अनुपमा कहेगी कि पहली बात तो मैं गलत नहीं हूं, लेकिन अगर मैं गलत हूं भी तो मेरी वजह से तू गलत कैसे हो गई? अनुपमा की बातें सुनकर आध्या सोच में पड़ जाएगी। इसके बाद अनुपमा कहेगी कि रही बात मेरे जाने की तो मैंने अब फैसला लिया है कि मैं ऐसी किसी भी जगह नहीं रहूंगी जहां लोग मेरी वजह से परेशान हों। यह कहकर वो अपना सामान पैक करने चली जाएगी। जहां श्रुति चैन की सांस लेगी वहीं आध्या अपनी मां को जाते देखकर अजीब सा फील करेगी।

बेटे तोषू से अनुपमा छीनेगी मां होने का हक

इसके अलावा शाह निवास में भी काफी ड्रामा होगा क्योंकि अनुपमा वीडियो कॉल पर सबके सामने तोषू क पीटेगी। तोषू गुस्से में कह देगा कि हां मैंने ही खाने में कॉकरोच डाले, लेकिन यह बात आप कैसे साबित करेंगी। तोषू की बात सुनकर अनुपमा कहेगी कि वह उससे सभी रिश्ते खत्म करती है और कहेगी कि वह उसकी मां होने का हक छीनती है। अनुपमा कहेगी कि उसकी मौत पर भी उसे कंधा देने आने की जरूरत नहीं है।

यशदीप से कॉन्ट्रैक्ट खत्म करेगी अनुपमा

हालांकि जिस तरह से तोषू ने यह बात कही है उससे लगता नहीं है कि असली दोषू अनुपमा का बेटा है। क्योंकि वो बस गुस्से में कह रहा है कि आप यही सुनना चाहती हैं तो यही सही। उधर जहां वनराज शाह, पाखी और लीला नहीं चाहते कि अनुपमा शादी में आए, वहीं डिंपल इस बात पर अड़ गई है कि मम्मी नहीं आएंगी तो मैं दुल्हन बनूंगी ही नहीं। बुधवार के एपिसोड में आप यह भी देखेंगे कि अनुपमा जाकर यशदीप के साथ वो कॉन्ट्रेक्ट तोड़ देगी जिसकी वजह से वो उसकी बिजनेस पार्टनर बनी थी। यब यशदीप अनुपमा की बुराई कर रहा होगा, ठीक उसी वक्त वो वहां पहुंच जाएगी और यशदीप से कहेगी कि जब मैं पार्टनर बनने के लायक हूं ही नहीं तो पार्टनर बनकर क्या करूंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें