Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama 15 June 2024 Written Update Shruti is Real Mastermind Leaked News in Media

Anupama 15 June: गुलाटी नहीं श्रुति है असली मास्टर माइंड! मीडिया में लीक की थी कॉकरोच वाली खबर

  • Anupama 15 June 2024 Written Update: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा की बेगुनाही सबके सामने आएगी और यशदीप से लेकर राहुल तक सभी उससे माफी मांगेंगे।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 June 2024 09:37 AM
share Share
Follow Us on

Anupama 15 June 2024 Written Update: टीवी सीरियल 'अनुपमा' का 15 जून 2024 का एपिसोड अनुपमा की बेगुनाही के नाम रहने वाला है। टीआरपी लिस्ट में टॉप पर रहने वाली इस सीरियल का नया एपिसोड ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज कर दिया गया है। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर इस शो में शनिवार को आप देखेंगे कि अनुपमा और अनुज घसीटते हुए राहुल को सबके सामने लेकर जाएंगे। राहुल सबके सामने अपनी गलती स्वीकार करेगा और सबको बताएगा कि गलती अनुपमा की नहीं बल्कि उसकी थी। उसने लालच में आकर गुलाटी का ऑफर स्वीकार कर लिया। अनुपमा उसे बताएगी कि उसकी एक गलती की वजह से कितना बड़ा नुकसान स्पाइस एंड चटनी के पूरे स्टाफ को झेलना पड़ा है।

शाह परिवार के सामने आएगी अनुपमा की बेगुनाही

अनुपमा की बेगुनाही सबके सामने आने के बाद तोषू भी अपनी बात सबके सामने रखेगा और कहेगा कि देख लिया सबने, गलती उसकी नहीं थी। तब अनुपमा उस पर हाथ उठाने के लिए माफी मांगेगी। अनुपमा हाथ जोड़कर अपनी गलती का पश्चाताप करेगी। तभी वनराज शाह आकर बात को खींचने की कोशिश करने लगेगा और फिर अनुपमा उसे फौरन बैकफुट पर लाकर खड़ा कर देगी। पड़ोसियों को भी अपनी गलती का अहसास होगा और वो अनुपमा से माफी मांगेंगे। परिवार के बाकी सदस्य भी अपनी गलती का अहसास करेंगे।

राहुल सबके सामने बताएगा कि उस दिन क्या हुआ

जब अनुपमा बीजी और यशदीप के बारे में बात कर रही होगी तभी उसके पीछे से बीजी की आवाज आएगी कि हम इस लड़ाई में तेरे साथ हैं पुत्तर। अनुपमा पलट कर देखेगी तो यशदीप और बीजी इस शादी में आए होंगे। वह दौड़कर बीजी के गले लग जाएगी। यशदीप भी अपने किए के लिए अनुपमा से माफी मांगेगा और अनुपमा उसे माफ कर देगी। आध्या जब श्रुति से वीडियो कॉल पर बात कर रही होगी तब अनुज उसे बताएगा कि कैसे कॉकरोच वाले केस का सच पकड़ा गया है। वो बताएगा कि गुलाटी ने कैसे जान बूझकर डिश में कॉकरोच डलवाए ताकि स्पाइस एंड चटनी बंद हो जाए। यह सुनते ही श्रुति के चेहरे का रंग उड़ जाएगा।

गुलाटी नहीं श्रुति है कॉकरोच कांड की मास्टरमाइंड?

इसके बाद अनुज कहेगा कि वो अमेरिका आकर उस फूड क्रिटिक से भी बात करेगा जिससे उसने थोड़ा वक्त मांगा था लेकिन फिर भी उनसे जाकर फूड डिपार्टमेंट में शिकायत कर दी। वो कहेगा कि उसे जानना है कि उस फूड क्रिटिक को इतनी जल्दी क्यों थी। यह सुनते ही श्रुति हड़बड़ा जाएगी। माना जा रहा है कि श्रुति ने ही कॉल करके फूड डिपार्टमेंट में यह खबर लीक की थी कि अनुपमा के रेस्त्रां में क्या हुआ है। अब जब गुलाटी और राहुल का सच सामने आ चुका है। तो देखना यह है कि श्रुति का सच सामने कब आता है और उसका सच सामने आने के बाद अनुज कपाड़िया क्या फैसला लेता है। माना जा रहा है कि इसी वजह से अनुज और श्रुति की शादी टूटेगी और आध्या का उससे लगाव भी खत्म होने लगेगा।

ये भी पढ़ें:उर्फी जावेद ने खुलेआम किया किस, ओरी ने कहा- मैं शादी करूंगा
ये भी पढ़ें:आखिर आ गया स्त्री-2 का टीजर, कहीं ज्यादा होगा डर-कॉमेडी का लेवल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें