Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Spoiler Alert in Hindi Adhik Kumar to Intervene in Anu and Anuj Kapadia Story

Anupama Spoiler Alert: टूटेगा पाखी का घमंड, छिनेगी बेटी की कस्टडी? अनुपमा और अनुज को करीब लाएगा अधिक

  • Anupama Spoiler Alert: टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में आगे कौन से ट्विस्ट आने वाले हैं? क्या फिर एक बार दर्शकों को #MaAn की जोड़ी एक साथ नजर आएगी।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 June 2024 12:37 PM
share Share
Follow Us on

Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में आगे आप देखेंगे कि अनुज कपाड़िया श्रुति के सामने ही अनुपमा को प्रपोज करेगा। लेकिन ऐसा क्यों होगा और इसका श्रुति और आध्या पर क्या असर पड़ेगा? चलिए जानते हैं अपकमिंग एपिसोड में आने वाले कुछ शॉकिंग ट्विस्ट। टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में इस वक्त सबसे बड़ा सवाल यही बना हुआ है कि क्या अनुज कपाड़िया और अनुपमा फिर के एक हो पाएंगे या नहीं। दोनों को फिर से करीब लाने में कई किरदारों की भूमिका होगी। देविका तो पहले ही कहानी में वापसी कर चुकी है और अब एक और किरदार है जो शो में कमबैक करेगा।

टूटेगा पाखी का घमंड, छिनेगी बेटी की कस्टडी

हम बात कर रहे हैं शो में लंबे वक्त तक फुल ऑन ड्रामा क्रिएट कर चुके एक्टर अधिक के बारे में। पाखी के एक्स हसबैंड अधिक की शो में वापसी होगी क्योंकि उसे इस घटना के बारे में पता चल जाएगा कि पाखी की वजह से उसकी बेटी की जान जाते-जाते बची है। अधिक इस बात को कोर्ट के सामने रखेगा और अपनी बेटी की कस्टडी वापस लेने की जिद करेगा। देखना होगा कि क्या अधिक अपनी बेटी की कस्टडी वापस ले पाएगा या नहीं। जब अनुपमा ने यह बात वनराज के सामने रखी कि अधिक उसकी बेटी का ज्यादा ख्याल रखेगा तो यह बात पाखी ने भी सुन ली थी, तो ऐसे में यह देखना भी दिलचस्प होगा कि वो अपनी बेटी को बचाने के लिए क्या करती है।

अनुपमा और अनुज को करीब लाएगा अधिक

रिपोर्ट्स के मुताबिक अब अधिक का स्क्रीनटाइम काफी ज्यादा होगा क्योंकि एक तरफ वो पाखी से मोर्चा लेगा और अपनी बेटी को वापस पाने के लिए लड़ेगा, वहीं दूसरी तरफ वह अनुज कपाड़िया और अनुपमा को वापस करीब लाने के लिए भी लड़ेगा। अनुपमा जहां अभी तक अनुज कपाड़िया की जिंदगी में वापस जाने से इनकार करती रही है, वहीं अधिक दोनों को वह वजह देगा कि क्यों उन्हें एक साथ होना चाहिए। शो में आगे आपको क्या ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलेंगे। जानने के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

ये भी पढ़ें:सुसाइड करने की कोशिश करेंगे बापूजी, पाखी का जमकर भूत उतारेगी अनुपमा
ये भी पढ़ें:Day 4 पर आधा रह गया 'चंदू चैंपियन' का बिजनेस, नहीं मिला बकरीद का फायदा?
ये भी पढ़ें:'हिंदू होकर ऐसा काम...', बकरीद पर यह वीडियो पोस्ट कर ट्रोल हो गए अरुण

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें