Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama 18 June 2024 Written Update Bapuji Trying to Suicide But Leela Saves Her

Anupama 18 June: सुसाइड करने की कोशिश करेंगे बापूजी, पाखी का जमकर भूत उतारेगी अनुपमा

  • Anupama 18 June 2024 Written Update: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में मंगलवार को आप देखेंगे कि बापूजी जहर खाकर जान देने की कोशिश करेंगे।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 June 2024 12:06 PM
share Share
Follow Us on

Anupama 18 June 2024 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा के 18 जून 2024 के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज कपाड़िया यह सोचकर परेशान होगा कि एक तरफ उसकी बेटी चाहती है कि वो वापस अमेरिका चले और श्रुति से शादी कर ले, वहीं दूसरी तरफ उसका दिल अनुपमा पर ही अटका पड़ा है। अनुज उन बातों को याद करेगा जब अनुपमा ने उससे कहा कि अनुज को उसकी जिंदगी से चले जाना चाहिए और उसे भूल जाना चाहिए। हॉस्पिटल में जब डॉक्टर बताएगा कि पाखी की बेटी ईशानी ठीक है, तब बापूजी जाकर हाथ जोड़कर बापूजी से माफी मांगेंगे। लेकिन बजाए बापूजी की भावनाओं को समझने के, पाखी उलटा बापूजी को बुरा भला कहने लगेगी।

हाथ जोड़कर पाखी से माफी मांगेंगे बापूजी

पाखी कहेगी कि सिर्फ और सिर्फ उनकी वजह से आज उसकी बेटी का यह हाल हुआ है। पाखी कहेगी कि बापूजी आपकी वजह से आज मेरी बेटी की जान जा सकती थी। वह कहेगी कि उसकी जरा सी गलती पर पूरा घर उस पर हावी होने लगता है, लेकिन आज जब बापूजी की गलती है तो कोई नहीं बोल रहा। पाखी कहेगी कि आप लोग बूढ़े हो चुके हैं, घर में दाना-पानी मिल रहा है तो क्यों चुपचाप घर में पड़े नहीं रहते। क्यों बेवजह दूसरों की चीजों में टांग अड़ाते रहते हैं। वनराज शाह भी अपनी बेटी का सपोर्ट करता दिखाई पड़ेगा।

...फिर पाखी को आड़े हाथों लेगी अनुपमा

बापूजी बार-बार हाथ जोड़कर माफी मांगेंगे लेकिन कोई उनकी फीलिंग्स नहीं समझेगा। अनुपमा इशारे से वनराज शाह से कहेगी कि वो पाखी को रोकें तो वह उलटा यह कह देगा कि आप बच्चों के काम में दखल देना बंद करें। तब अनुपमा ही पाखी को आड़े हाथों लेगी और कहेगी कि अगर उसे इतनी ही फिक्र थी कि तो खुद उठकर अपनी बेटी को दवा क्यों नहीं दी। अनुपमा की इस बात पर किंजल, काव्या और डिंपी भी अनुपमा का सपोर्ट करेंगी और बताएंगी कि कैसे जब उसकी बेटी खांस रही थी तो इसने उसे कमरे से बाहर निकाल दिया। इस बात पर अनुपमा का पारा और चढ़ जाएगा।

सुसाइड करने की कोशिश करेंगे बापूजी

अनुपमा को अपनी गृहस्थी में दखल देते देखकर वनराज शाह का पारा चढ़ने लगेगा और कहेगा कि तुमसे हजार बार कहा है कि मेरे परिवार में दखल मत दिया करो। वनराज शाह और पाखी समेत घर की सभी औरतें वहां से चली जाएंगी और फिर जब बापूजी और बा अकेले बैठे कमरे में रो रहे होंगे तब अनुपमा उन्हें संभालेगी। लेकिन बाद में बापूजी जहर खाकर अपनी जान देने की कोशिश करेंगे और तब लीला उन्हें रोकेगी। दोनों तय करेंगे कि अब वो फर्नीचर की तरह बस घर के किसी कोने में पड़े रहा करेंगे और किसी को डिस्टर्ब नहीं करेंगे।

ये भी पढ़ें:Day 4 पर आधा रह गया 'चंदू चैंपियन' का बिजनेस, नहीं मिला बकरीद का फायदा?
ये भी पढ़ें:'हिंदू होकर ऐसा काम...', बकरीद पर यह वीडियो पोस्ट कर ट्रोल हो गए अरुण

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें