Anupama 16 July: लीप के बाद नरक हुई लीला की जिंदगी, अनुपमा संग फुल ऐश कर रहे बापूजी
- Anupama 16 july 2024 written update: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा में लीप के बाद बहुत कुछ बदल चुका है। आज मंगलवार के एपिसोड में कुछ और नए किरदारों से परिचय कराया गया है।
टीवी सीरियल अनुपमा का 16 जुलाई 2024 का मंगलवार का एपिसोड शुरू होगा कुछ नए किरदारों के परिचय के साथ। बापूजी अपनी बेटी अनुपमा के साथ आशा भवन वृद्धाश्रम में ही रहते हैं जबकि बा अपने लाडले बेटे वनराज शाह के साथ उसके आलीशान फ्लैट में जिंदगी काट रही हैं। जहां एक तरफ बापूजी के वृद्धाश्रम में कई दोस्त बन चुके हैं और वो फुल मस्ती के साथ जीते हैं वहीं दूसरी तरफ बा पूरे वक्त वनराज के फ्लैट में अकेली घुटती रहती हैं। क्योंकि सबके अलग-अलग फ्लैट और अलग-अलग कमरे हो चुके हैं तो अब ज्यादातर वक्त सभी अपने कामों में और अपने कमरों में बिजी रहते हैं।
वनराज के साथ घुट-घुटकर जीने को मजबूर बा
लीला बा अकेली ही दीवारों को देखती हुई उस सन्नाटे को महसूस करती रहती हैं जिससे उनका कभी कोई वास्ता नहीं रहा है। लीला बा अब अकेली बैठी उस वक्त को याद किया करती हैं जब शाह निवास में पूरा परिवार एक साथ रहता था और हर वक्त लोगों की हंसी ठिठोली की आवाजें गूंजा करती थीं। लीला अब यह सोचती रहती है कि वहां अनुपमा के वृद्धाश्रम में सब कितने खुश हैं। बापूजी कई बार वृद्धाश्रम से ही फ्लैट की बालकनी में खड़ी अपनी लीला को निहारते रहते हैं। अनुपमा उनसे पूछती है कि जब उनकी खुशी बा के साथ है तो वह उनके साथ जाकर क्यों नहीं रहते?
शाह निवास में बापूजी को मिले ये 2 नए दोस्त
इस पर बापूजी जवाब देते हैं कि एक उम्र के बाद बुजुर्गों को बच्चों में चुनाव करना पड़ता है। उसने अपने बेटे को चुना और मैंने अपनी बेटी को। जहां वनराज के पास पैसा बहुत है लेकिन खुशियों की कमी है वहीं वृद्धाश्रम में अनुपमा के पास खुशियां ढेरों हैं लेकिन अक्सर उसे पैसों की किल्लत का सामना करना पड़ता है। बापूजी के वृद्धाश्रम में कई दोस्त बन चुके हैं। इंदिरा बेन और बाला शेट्टी का किरदार अहम दिखाया गया है जिसे आगे चलकर बढ़ाया भी जा सकता है। लेकिन साथ ही काव्या के किरदार में एक ट्विस्ट लाया गया है।
माही को छोड़कर अमेरिका जा चुकी है काव्या
काव्या अपनी बेटी माही को वनराज शाह के घर में छोड़कर अमेरिका चली गई है जहां अब वो बड़ी मॉडल बन चुकी है। जहां आशा भवन में रोज सुबह आरती होती है वहीं दूसरी तरफ वनराज के फ्लैट में पाखी सुबह-सुबह तेज म्यूजिक चला लेती है। लेकिन इससे वृद्धाश्रम वालों को खास फर्क नहीं पड़ता। वनराज अभी भी अपनी बेटी पाखी को महंगे गिफ्ट देकर उसे बिगाड़ता रहता है। सीरियल में अभी भी बहुत के किरदारों और सवालों का खुलना बाकी है। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल के अपडेट पाते रहने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।