Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama 5 June 2024 Written Update Anu Meets Mystery Girl Kavya to Follow Vanraj Shah

Anupama 5 June: अनुपमा करेगी टीटू की गर्लफ्रेंड से मुकालात, काव्या करेगी वनराज शाह का पीछा

  • Anupama 5 June 2024 Written Update: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा के बुधवार के एपिसोड में जहां अनुज कपाड़िया भारत के लिए रवाना हो जाएगा, वहीं शाह निवास में भी काफी ड्रामा देखने मिलेगा।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 June 2024 09:48 AM
share Share
Follow Us on

टीवी सीरियल 'अनुपमा' के बुधवार के एपिसोड की शुरुआत होगी टीटू और अंश के यज्ञोपवीत संस्कार के साथ। इस दौरान अनुपमा, लीला और बापूजी इस रिवाज का महत्व समझाएंगे। उधर अमेरिका में अनुज लगातार गुलाटी की हिस्ट्री निकलवाने में लगा है। वो किसी भी सूरत में अनुपमा को निर्दोष साबित करना चाहता है। रस्में पूरी होने के बाद अनुपमा शाह हाउस से वापस अपने घर के लिए निकल जाएगी। घर पर देविका उसका इंतजार कर रही होगी। वो बताएगी कि उसे भी शादी का न्यौता मिला है। देविका से मिलकर अनुपमा बहुत खुश होगी।

गलती के गिल्ट में आंसू बहाएगा यशदीप

अनुपमा उसे बताएगी कि कैसे उसने मिस्टर शाह की बातें सुनीं और वह किसी औरत को शादी में लाने की बात कर रहे थे। वह देविका को तपिश के बारे में बताएगी कि कैसे वो बहुत अच्छा लड़का है। इसी बीच अनुपमा के नंबर पर यशदीप का कॉल आएगा लेकिन वो बात करने की हिम्मत नहीं जुटा पाएगा। तब बीजी उससे फोन लेकर बात करेंगी। अनुपमा सबकी खैर-खबर लेगी और बीजी और यशदीप से तनाव नहीं लेने को और अपना ख्याल रखने को कहेगी। अनुपमा की बातें सुनकर यशदीप की आंखें भर आएंगी।

टीटू की गर्लफ्रेंड से मिलने जाएगी अनुपमा

अनुपमा बीजी और यशदीप को यह भरोसा दिलाएगी कि वो वापस आकर सब ठीक कर देगी। देविका अपनी दोस्त अनुपमा को सुपरस्टार शेफ बनने की बधाई देगी और उसे हिम्मत बंधाएगी कि उसे और उन सभी को उस पर पूरा भरोसा है। अनुपमा के नंबर पर इसी बीच एक अनजान नंबर से कॉल आएगा और कोई लड़की उससे कहेगी कि उसे तपिश के बारे में मिलकर कुछ बात करनी है। पहले तो काफी वक्त तक अनुपमा और देविका को लगेगा कि यह कोई फर्जी कॉल है, लेकिन बाद में वो जाकर उस लड़की से मिलने का फैसला करेंगे।

रात में वनराज शाह का पीछा करेगी काव्या

इधर शाह निवास में जब वनराज शाह और लीला मिलकर अनुपमा की बुराई कर रहे होंगे तो तोषू अपनी मां को बेशर्म कहेगा। तब बापूजी उसे जमकर लताड़ेंगे और उसकी सभी करतूतें उसे याद दिलाएंगे। बापूजी लीला को भी झाड़ेंगे कि वो कभी उसका अनादर नहीं करती लेकिन तभी वो कभी उसे अपनी बेटी नहीं मान पाई। सभी सोने चले जाएंगे तब वनराज शाह के पास आधी रात को कॉल आएगा और वो अलमारी से एक लिफाफा लेकर घर से निकल जाएगा। काव्या यह सब देख लेगी। वो उसका पीछा करेगी।

ये भी पढ़ें:फॉलोअर्स कम हों तो नहीं मिलता काम? जोया हुसैन ने बताया शॉकिंग एक्सपीरियंस
ये भी पढ़ें:'जानवरों जैसा बर्ताव करते हैं', उर्फी जावेद ने सुनाई टीवी सेट की आप बीती

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें