Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBhaiyya Ji Fame Zoya Hussain Reveals How Insta Game Works for Casting in Industry

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कम हों तो नहीं मिलता काम! जोया हुसैन ने बताया बॉलीवुड में अपना एक्सपीरियंस

  • Zoya Hussain: मनोज बाजपेयी की फिल्म 'भैयाजी' का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस जोया हुसैन ने बताया कि कैसे इंडस्ट्री में आपकी क्राफ्ट का बहुत कम ही चीजों से लेना देना है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 June 2024 09:11 AM
share Share
Follow Us on

क्या इंस्टाग्राम पर कम फॉलोअर्स होने की वजह से किसी एक्टर का काम छिन सकता है? मनोज बाजपेयी की फिल्म 'भैयाजी' का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस जोया हुसैन ने बताया कि कैसे उन्हें कई बार अजीब वजहें बताकर रोल देने से इनकार कर दिया। अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म 'मुक्काबाज' के जरिए चर्चा में आईं एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें यह कहकर काम देने से इनकार कर दिया गया कि इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स बहुत कम हैं। एक्ट्रेस प्रतीक कुहाड़ के म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी हैं और ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उन्होंने When Chai Met Toast और Big Girls Don’t Cry जैसी सीरीज की हैं।

'यहां टैलेंट का कम ही चीजों से लेना देना है'

साल 2017 में डेब्यू फिल्म करने के बाद उन्हें सिनेमाघरों में वापसी का मौका मनोज बाजपेयी की फिल्म 'भैयाजी' के जरिए मिला। इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक इंटरव्यू में जोया हुसैन ने बताया कि सिनेमा जगत में आपकी क्राफ्ट, आपके टैलेंट का बहुत कम ही चीजों से लेना देना है। दुर्भाग्य की बात है कि यहां चीजें इसी तरह होती हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि सिल्वर स्क्रीन के अपने सफर के दौरान वो अंदर से पूरी तरह टूट चुकी थीं लेकिन ऊपर से उन्होंने लगातार चलते रहने की हिम्मत बनाए रखी थी।

'मुझे कई प्रोजेक्ट्स से इसीलिए निकाल दिया'

जब जोया से पूछा गया कि क्या आपका इंस्टाग्राम कभी आपकी कास्टिंग के आड़े आया है? इस पर उन्होंने जवाब दिया, "पता नहीं कि यह खासतौर पर इंस्टाग्राम की वजह से है या फिर कुछ और, लेकिन मुझे कई प्रोजेक्ट्स से इसलिए निकाल दिया गया था क्योंकि मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट पर ज्यादा फॉलोअर्स नहीं थे, या फिर मैं उतनी मशहूर नहीं थी। यह एक ऐसी चीज है जो मैंने जाहिर तौर पर फेस की है।" जोया ने कहा कि यह इंडस्ट्री ऐसी ही है। क्राफ्ट का यहां पर बहुत कम ही चीजों से लेना देना है।

'ऐसा नहीं है कि आपको नोटिस नहीं करेंगे, लेकिन..'

जोया ने कहा- ऐसा नहीं है कि आपको नोटिस नहीं किया जाएगा। लेकिन इसमें वक्त बहुत ज्यादा लग जाता है। उतनी देर तक खुद को मोटिवेटेड रखना बहुत मुश्किल काम है। अगर कोई आपको सिर्फ इसलिए कास्ट नहीं कर रहा है, क्योंकि आपके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कम हैं, तो आप इसमें क्या कर सकते हैं? कुछ नहीं। आप ज्यादा से ज्यादा यह करेंगे कि ठीक है मैं अपनी इंस्टा स्ट्रैटजी पर काम करूंगा। लेकिन यह सब चीजें बहुत दिल दुखाने वाली हैं। मुझे यह समझ नहीं आता। आप चाहेंगे कि आपकी फिल्म अच्छी बने।

ये भी पढ़ें:'जानवरों जैसा बर्ताव करते हैं', उर्फी जावेद ने सुनाई टीवी सेट की आप बीती

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें