Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीUorfi Javed aka Urfi and Orry Kissed on Camera Answers on Wedding Question

उर्फी जावेद ने खुलेआम किया ओरी को किस, शादी के सवाल पर बोले- क्यों नहीं करूंगा

  • Urfi and Orry: उर्फी जावेद और ओरी साथ में नजर आए तो दोनों से पापाराजी ने शादी के बारे में सवाल कर दिया। सुनिए दोनों का जवाब और कमेंट सेक्शन में लोगों का रिएक्शन।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 June 2024 08:53 AM
share Share
Follow Us on

Uorfi Javed Wedding: उर्फी जावेद और ओरी अवात्रामणि शुक्रवार की शाम एक साथ नजर आए। पापाराजी से मुलाकात करते हुए कैमरे के सामने ही उन्होंने एक दूसरे को किस किया और फिर जब ओरी से शादी के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- क्यों नहीं करूंगा। उर्फी जावेद और ओरी का यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। उर्फी जावेद से शादी के बारे में पहले भी कई बार सवाल किया जा चुका है। लेकिन अगर आप यह सोच रहे हैं कि उर्फी और ओरी वाकई शादी करने जा रहे हैं तो जरा ठहरिए। क्योंकि दोनों के बीच यह क्यूट केमिस्ट्री और शादी को लेकर बातचीत सीरियल नोट पर नहीं थी।

शादी के सवाल पर क्या बोलीं उर्फी?

जब दोनों को साथ देखा तो पापाराजी उनसे शादी के बारे में सवाल किए बिना नहीं रह पाए। एक पापाराजी ने ओरी से पूछा- आप शादी करेंगे क्या उर्फी से? तो जवाब में ओरी ने कहा- क्यों नहीं। वो शादी करना चाहेंगी तो क्यों नहीं करूंगा। इसके बाद जब ओरी और उर्फी साथ में आगे बढ़ रहे थे तो दोनों ने एक दूसरे को गले लगाकर बाय कहा और फिर उर्फी ने पापाराजी से कहा- तुम लोगों को बहुत जल्दी पड़ी है मेरी शादी की, हैं? इस पर पापाराजी ने कहा- उन्होंने बोला ना कि उर्फी से शादी करना है। तो उर्फी ने पैप्स को करेक्ट किया कि उन्होंने नाम नहीं लिया।

लोगों को भाई उर्फी-ओरी की जोड़ी

उर्फी जावेद और ओरी के इस वीडियो पर ढेरों कमेंट आए हैं। कुछ लोगों ने जहां कपल को ट्रोल करने की कोशिश की तो वहीं कुछ लोगों ने पॉजिटिव कमेंट भी लिखे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "कितने प्यारे लग रहे हैं दोनों साथ में। दोनों छपरी एक साथ।" वहीं दूसरे ने लिखा, "जोड़ी नंबर 1।" एक यूजर ने कमेंट किया, "यह बिलकुल ठीक जोड़ी है।" किसी ने उन्हें मेड फॉर ईच अदर लिखा है तो किसी ने लिखा- आज फील हुआ कि भगवान ने हर किसी के लिए किसी ना किसी को बनाया है।

ट्रोल करने वालों ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट

ट्रोलिंग करने वालों ने भी कमेंट सेक्शन में कोई कमी नहीं रखी। एक यूजर ने लिखा- कॉम्पलिमेंट्री कार्टून्स। तो वहीं दूसरे ने कमेंट किया- सात अजूबे इस दुनिया में आठवीं इनकी जोड़ी। एक शख्स ने लिखा- दोनों सही हैं एक दूसरे के लिए। मैं तो कह रहा हूं कर लो शादी। इसी तरह के ढेरों कमेंट इस वीडियो पर आए हैं। बता दें कि उर्फी जावेद हाल ही में अपने स्किन इनफेक्शन को लेकर चर्चा में रही थीं। एक्ट्रेस ने बताया था कि कैसे वह एक रेयर कंडीशन से गुजर रही है जिसके चलते आए दिन उनकी स्किन पर बहुत बुरी तरह स्वैलिंग आ जाती है।

ये भी पढ़ें:आखिर आ गया स्त्री-2 का टीजर, कहीं ज्यादा होगा डर-कॉमेडी का लेवल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें