Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAfter Indias Got Latent controversy Ashish Chanchlani spotted outside gym Said halat kharab ho gayi hai

'इंडिया गॉट लेटेंट' विवाद के बाद जिम के बाहर नजर आए आशीष चंचलानी, कहा- 'हालत खराब हो गई है...'

  • आशीष को लेकर भी काफी हंगामा हुआ था। हाल ही में आशीष ने एक वीडियो शेयर कर फैंस से उन्हें सपोर्ट करने की रिक्वेस्ट कर की थी। वहीं, अब 'इंडिया गॉट लेटेंट' कॉन्ट्रोवर्सी के बाद पहली बार जिम के बाहर स्पॉट किया गया ।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 March 2025 04:54 PM
share Share
Follow Us on
'इंडिया गॉट लेटेंट' विवाद के बाद जिम के बाहर नजर आए आशीष चंचलानी, कहा- 'हालत खराब हो गई है...'

'इंडिया गॉट लेटेंट' शो को लेकर बीते दिनों काफी विवाद देखने को मिला। समय रैना के इस शो में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने पेरेंट्स को लेकर भद्दा कमेंट किया था, जिसके बाद काफी बवाल मच गया था। आशीष चंचलानी भी इस दौरान वहां पर मौजूद थे। आशीष को लेकर भी काफी हंगामा हुआ था। हाल ही में आशीष ने एक वीडियो शेयर कर फैंस से उन्हें सपोर्ट करने की रिक्वेस्ट कर की थी। वहीं, अब 'इंडिया गॉट लेटेंट' कॉन्ट्रोवर्सी के बाद पहली बार जिम के बाहर स्पॉट किया गया ।

हालत खराब हो गई है

आशीष चंचलानी 'इंडिया गॉट लेटेंट' विवाद के बाद मुंबई में स्पॉट हुए। आशीष एक जिम के बाहर नजर आए। जब पैपराजी ने इस दौरान आशीष से पूछा कि बहुत दिनों बाद नजर आए। इस पर आशीष ने हंसते हुए मजाकिया अंदाज में तंज कसते हुए पैप्स को जवाब दिया,'इधर-उधर घूम के, पूरा इंडिया टूर करके, हालत खराब हो गई है।' आशीष का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर कमेंट कर यूजर्स अपने रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।

फैंस से सपोर्ट करने की करी थी रिक्वेस्ट

हाल ही में कॉमेडियन आशीष चंचलानी इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में आशीष कहते हैं, 'हेलो दोस्तों कैसे हो आप लोग? मैंने आपके मैसेज पढ़े हैं, चल रहा है। मैंने सोचा स्टोरी पर आपसे बात करूंगा, लेकिन अभी स्टोरी चालू की तो समझ ही नहीं आ रहा क्या बात करूं। लड़ लेंगे इस सिचुएशन से, देखें हैं ऐसे बहुत सारे कठिन समय, इससे भी सीख लेंगे कुछ। मैं बस आप लोगों से विनती करता हूं मेरी फैमिली और मुझे अपनी दुआओं में रखना। मैं जब भी वापस आऊं। मेरा काम थोड़ा इधर-उधर हो गया है। जब कभी वापस आऊं सपोर्ट करना। मेहनत करूंगा। मैंने बहुत मेहनत की है और अब फिर करूंगा। बस ध्यान रखो सब लोग अपना।'

ये भी पढ़ें:आमिर ने ठुकराया था सलमान की इस ब्लॉकबस्टर मूवी का ऑफर, कमाए 900 करोड़

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।