Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAamir Khan Rejected Bajrangi Bhaijaan Offer And Suggested Salman Khan Name For Movie became biggest blockbuster And won

आमिर ने ठुकराया था सलमान की इस ब्लॉकबस्टर मूवी का ऑफर, कमाए 900 करोड़, जीते 34 अवॉर्ड

  • बीते दिनों मुंबई में 'आमिर खान: सिनेमा का जादूगर' का ट्रेलर लॉन्च इवेंट का हिस्सा बने। इस दौरान आमिर ने कई सवालों के जवाब खुलकर दिए। साथ ही सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को लेकर एक बड़ा खुलासा किया।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 March 2025 03:34 PM
share Share
Follow Us on
आमिर ने ठुकराया था सलमान की इस ब्लॉकबस्टर मूवी का ऑफर, कमाए 900 करोड़, जीते 34 अवॉर्ड

बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से फेमस एक्टर आमिर खान इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। आमिर ने बीते दिनों मुंबई में 'आमिर खान: सिनेमा का जादूगर' का ट्रेलर लॉन्च इवेंट का हिस्सा बने। इस दौरान आमिर ने कई सवालों के जवाब खुलकर दिए। साथ ही सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को लेकर एक बड़ा खुलासा किया। आइए जानते हैं क्या?

आमिर की वजह से मिली सलमान को 'बजरंगी भाईजान'

'आमिर खान: सिनेमा का जादूगर' का ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान आमिर खान ने सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को लेकर बात की। उन्होंने कहा, 'मैंने 'बजरंगी भाईजान' फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी थी और राइटर से कहा कि वो इसमें सलमान खान को कास्ट करें। वो इस रोल के लिए बेहतर होंगे। मुझे मूवी की स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई। लेकिन मेरा रिएक्शन देखकर वो हैरान थे। मैंने कहा कि सलमान के पास जाइए, लेकिन वो उनके पास न जाकर सीधा कबीर खान के पास गए और कबीर, सलमान के पाए।'

शाहरुख और संजय की फिल्म को भी किया रिजेक्ट

इसी इवेंट में आमिर खान ने आगे बताया कि सलमान खान की मूवी ही नहीं उन्होंने शाहरुख खान और संजय दत्त की भी इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों के ऑफर को ठुकराया है। आमिर ने बताया कि उन्होंने शाहरुख की फिल्म 'डर' और संजय दत्त की फिल्म 'लगे रहो मुन्ना भाई' को भी रिजेक्ट किया। ये दोनों ही मूवी बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं। आमिर ने कहा कि इन फिल्मों को ठुकराने का उन्हें कोई पछतावा नहीं है।

'बजरंगी भाईजान' ने जीते थे 34 अवॉर्ड

सलमान खान स्टारर फिल्म 'बजरंगी भाईजान' साल 2015 में रिलीज हुई थी। बता दें कि सलमान की 'बजरंगी भाईजान' ने दुनिया भर में 918.18 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, भारत में इसने 444.92 करोड़ रुपये और विदेशों में 473.26 करोड़ रुपये की कमाई की थी। यही नहीं, आईएमडीबी की रिपोर्ट के अनुसार, 'बजरंगी भाईजान' ने टोटल 34 अवॉर्ड जीते हैं।

ये भी पढ़ें:भारत ने जीता चैंपियंस ट्रॉफी, सुनील शेट्टी ने केएल राहुल पर बरसाया प्यार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।