Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAamir Ali Put Colour On His Girlfriend Ankita Kukreti Front Body Part In Holi Party Netizens trolled Video Viral

होली पर आमिर अली ने गर्लफ्रेंड संग की 'गंदी' हरकत! भड़के यूजर्स बोले- 'तभी संजीदा शेख ने छोड़ दिया'

  • आमिर अली का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आमिर अपनी नई गर्लफ्रेंड संग होली खेलते नजर आ रहे हैं, लेकिन उसके साथ आमिर की इस हरकत पर यूजर्स बुरी तरह से भड़क गए हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 March 2025 05:48 PM
share Share
Follow Us on
होली पर आमिर अली ने गर्लफ्रेंड संग की 'गंदी' हरकत! भड़के यूजर्स बोले- 'तभी संजीदा शेख ने छोड़ दिया'

कल यानी 14 मार्च को देशभर में होली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। आम हो या खास हर कोई होली के रंग में रंगा नजर आया। ऐसे में बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री के सितारों में भी जमकर होली का जश्न मनाया। स्टार्स रंग में सराबोर नजर आए। ऐसे में एक्टर आमिर अली का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आमिर अपनी नई गर्लफ्रेंड संग होली खेलते नजर आ रहे हैं, लेकिन उसके साथ आमिर की इस हरकत पर यूजर्स बुरी तरह से भड़क गए हैं। यूजर्स उन्हें सोशल मीडिया पर पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

आमिर ने गर्लफ्रेंड संग मनाई होली

संजीदा शेख संग तलाक के बाद आमिर अली की जिंदगी में एक बार फिर से प्यार ने दस्तक दी है। ऐसे में बीते दिनों होली पर आमिर ने अपनी मिस्ट्री गर्ल संग जमकर होली खेली, जिसका वीडियो सामने आया है। मिस्ट्री गर्ल कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस अंकिता कुकरेती हैं, जिसे आमिर डेट कर रहे है। इस वीडियो में आमिर ग्रे टीशर्ट और जीन्स पहने अंकिता के गालों पर गुलाबी रंग लगाते नजर आए। इसी दौरान उन्होंने अंकिता के साथ कुछ ऐसी हरकत कर दी कि वे नेटिजन्स के निशाने पर आ गए।

आमिर ने गर्लफ्रेंड संग की ऐसी भद्दी हरकत

दरअसल, आमिर अली के वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो और अंकिता दोनों ही सड़क पर लोगों की भीड़ के बीच होली खेल रहे हैं। वो पहले वे अंकिता के गालों पर गुलाल लगाते हैं और बाद में उनकी गर्दन और फ्रंट यानी छाती पर रंग मलते दिखे। बस यही बात नेटिजेंस को पसंद नहीं आई। सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें जमकर खरीखोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,'आमिर की इन्हीं हरकतों की वजह से उनकी एक्स वाइफ संजीदा शेख ने उन्हें छोड़ दिया होगा।' एक दूसरा लिखता है, 'मुझे ये पसंद नहीं आया कि जिस तरह से वो उस पर हाथ रख रहा है, ये मेरे लिए अपमानजनक लग रहा है और लड़की ने भी उसे ऐसा करने की परमिशन दी।' एक ने लिखा, 'पब्लिक में ये सब बहुत शर्मनाक है।' ऐसे कई और कमेंट्स इस वीडियो पर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:मैं उसके साथ बेंगलुरु...नई गर्लफ्रेंड संग रिश्तों को लेकर आमिर ने किया खुलासा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।