Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAamir Khan Reveals How He Hide His Relationship With Gauri Spratt They Started Dating

मैं उसके साथ बेंगलुरु...नई गर्लफ्रेंड गौरी संग रिश्तों को लेकर आमिर खान ने किया खुलासा

  • आमिर ने अपने जन्मदिन के एक दिन पहले यानी कल पैपराजी को अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रेट से मिलवाया। गौरी की एक तस्वीर भी इंटरनेट पर वायरल हो रही है। ऐसे में अब आमिर ने गौरी संग अपने रिश्ते पर खुलकर बात की

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 March 2025 03:12 PM
share Share
Follow Us on
मैं उसके साथ बेंगलुरु...नई गर्लफ्रेंड गौरी संग रिश्तों को लेकर आमिर खान ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते दिनों आमिर ने अपने 60वें जन्मदिन पर अपने तीसरे प्यार का खुलासा कर दिया। जी हां, आमिर को तीसरी बार एक बार फिर से प्यार मिल गया है। आमिर ने अपने जन्मदिन के एक दिन पहले यानी कल पैपराजी को अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रेट से मिलवाया। गौरी की एक तस्वीर भी इंटरनेट पर वायरल हो रही है। ऐसे में अब आमिर ने गौरी संग अपने रिश्ते पर खुलकर बात की।

आमिर ने अपने रिश्ते को मीडिया से छिपाने के लिए कैसे मैनेज किया?

आमिर ने बताया कि कैसे उन्होंने इतने महीनों तक मीडिया से छिपाया। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार आमिर ने मजाक में कहा, 'मैं अपनी बुद्धि के लिए जाना जाता है, देख कुछ भी पता नहीं चलने दिया मैंने तुम लोगों को। देखें, मैंने आपको इस की हवा नहीं दी।' आमिर ने आगे बताया कि उन्होंने गौरी संग अपने रिश्ते को मीडिया से कैसे छुपाया। आमिर ने कहा, 'पहली बात वो बैंग्लौर में रहती हैं और हाल ही तक वो वहीं पर थी। इसलिए, मैं उससे मिलने के लिए वहां जाता था और मीडिया की सिक्योरिटी वहां कम होती है। इसलिए हम रडार के नीचे रहे।'

मेरे घर पर मीडिया का फोकस कम है

आमिर खान से जब गौरी के मुंबई दौरे पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'मेरे घर पर फोकस थोड़ा कम रहता है, आप लोग इसी वजह से मिस कर देते है।' हल्के-फुल्के स्वर के बावजूद, आमिर ने स्वीकार किया कि वो रिलेशनशिप में हैं। ऐसे में अब पैपराजी का उनके पर्सनल लाइफ पर ध्यान बढ़ने वाला है। यानी अब आमिर पैप्स के रडार में आ चुके हैं। आमिर ने इस सवाल का भी जवाब दिया कि क्या उन्होंने गौरी को अपने परिवार और बच्चों से मिलवाया। इस पर उन्होंने कहा, 'अब हम कमिटेड हैं, और हमने महसूस किया कि हम आप लोगों को बताने के लिए तैयार हैं और यह बेहतर है, मुझे अब चीजों को छिपाने की जरूरत नहीं है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।