Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Watch Amitabh diwali party bash video Kirron kher make fun of karan johar look in Amitabh bachchan Diwali Party says tu Anarkali bankar aaya hai - Entertainment News India

अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी में ऐसे लुक में पहुंचे करण जौहर, किरण खेर ने कहा- ‘अनारकली बनकर आए हो’

अमिताभ बच्चन ने अपने घर दिवाली बैश का आयोजन किया। इस मौके पर इंडस्ट्री के कई सितारों ने शिरकत की। करण जौहर ने इस पार्टी का मजेदार वीडियो भी शेयर किया, वीडियो में वे किरण खेर संग मजाक कर रहे हैं।

Pooja Bajaj लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 25 Oct 2022 05:21 PM
share Share
Follow Us on

Amitabh Bacchan Diwali Bash: इन दिनों बिग बॉस शो को होस्ट कर करण जौहर ने एक फनी वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो अमिताभ बच्चन द्वारा ऑर्गनाइज की गई दिवाली पार्टी का है। इस पार्टी में कई दिग्गज सितारे पार्टी का हिस्सा बने। इस मौके पर किरण खेर और करण जौहर ने अपने इंडियाज गॉट टैलेंट शो की यादों को ताजा कर दिया। एक बार फिर ये जोड़ी इस पार्टी में ‘टूडल्स फन’ करती दिखी। करण ने किरण संग अपनी इस फनी चिट चैट का एक वीडियो भी पोस्ट किया है। 

किरण खेर ने करण के लुक पर कसा तंज
अमिताभ बच्चन ने अपने घर दिवाली बैश का आयोजन किया। इस मौके पर इंडस्ट्री के कई सितारों ने शिरकत की। फिल्म मेकर करण जौहर ने इस पार्टी का एक मजेदार वीडियो भी शेयर किया। इस वीडियो में करण को एक्ट्रेस किरण खेर को फिल्माते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में करण किरण के लाल रंग के सूट पर तंज कसते हुए कहते हैं आंटी आप करवा चौथ के लिए लेट हो गए हैं। करण की इसी बात पर किरण कहती हैं, ‘तू पहले अपने आप को रिकॉर्ड कर, तू ये जो अनारकली बनकर आया हुआ है, थोड़ी देर में अंदर मुजरा होने वाला है। और तेरे में जो इतनी नजाकत है ना उतनी यहां किसी भी औरत में नहीं होगी।’
 

‘मैं तुम से बेहतर हूं सब जानते हैं’
किरण और करण की नोक-झोंक यहीं नहीं खत्म हुई। करण ने अनारकली बनकर आने के जवाब में कहा, ‘मुझे लगता है मेरे आउटफिट में बहुत सारी एंब्रॉयडरी और रंग है, ये बहुत सुंदर है। लेकिन आपका तो आम सा है, पहले देखा हुआ।’ करण की इस बात पर किरण कहती हैं,“ये मेरे लिए स्पेशली बुना और बनाया गया है।’ इस पर करण कहते हैं, ‘वो तो पर्सनेलिटी होती है जिसे बुना जाना चाहिए आपकी कैसी पर्सनेलिटी है? किरण कहती हैं, ‘तुमसे बेहतर पर्सनेलिटी है, हर कोई ये जानता है और तुम भी ये जानते हो।’ 

अमिताभ के दिवाली बैश में पहुंचे सितारे 
बिग बी के घर हुए दिवाली बैश बॉलीवुड हस्तियों से गुलजार नजर आया। इस पार्टी में शाहरुख खान, गौरी खान, अनुपम खैर और कई सितारे पहुंचे। इसके अलावा इस पार्टी में क्लिक गई कई तस्वीरें किरण खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के साथ भी कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। 
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें