War 2 Update starring Shah Rukh Khan Hrithik Roshan Salman Khan Deepika Padukone Katrina Kaif Kiara Advani Jr NTR Directed by Ayan Mukerji War 2: पठान-टाइगर संग कबीर करेगा धमाका, इस महीने शुरू होगी वॉर 2 की शूटिंग, जानें एक्ट्रेसेस भी, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़War 2 Update starring Shah Rukh Khan Hrithik Roshan Salman Khan Deepika Padukone Katrina Kaif Kiara Advani Jr NTR Directed by Ayan Mukerji

War 2: पठान-टाइगर संग कबीर करेगा धमाका, इस महीने शुरू होगी वॉर 2 की शूटिंग, जानें एक्ट्रेसेस भी

War 2 Update: YRF के स्पाई यूनिवर्स की वॉर 2 का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं और फिल्म में पहली बार टाइगर बने सलमान खान, पठान के रोल में शाहरुख खान और कबीर बनकर ऋतिक रोशन एक साथ नजर आएंगे।

Avinash Singh लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईWed, 4 Oct 2023 11:58 AM
share Share
Follow Us on
War 2: पठान-टाइगर संग कबीर करेगा धमाका, इस महीने शुरू होगी वॉर 2 की शूटिंग, जानें एक्ट्रेसेस भी

यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स मूवीज को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। 'टाइगर' सीरीज के बाद 'वॉर' और 'पठान' ने भी बॉक्स ऑफिस पर धाकड़ कमाई की है। ऐसे में अब स्पाई यूनिवर्स की आने वाली फिल्मों को लेकर भी दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट है। इस बीच अब वॉर 2 को लेकर अपडेट सामने आया है। अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म वॉर 2 में ऋतिक रोशन, शाहरुख खान, सलमान खान, दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर नजर आएंगे।

इस महीने शुरू होगी शूटिंग
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर से फिल्म वॉर 2 की शूटिंग शुरू हो जाएगी। सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में लिखा गया, 'वॉर 2 का मुहुर्त हो चुका है। अयान इस ही महीने फिल्म का शूट शुरू करने की तैयारी में हैं। ऋतिक रोशन, इस वक्त फिल्म फाइटर के लिए इटली में हैं और वो जल्दी ही वापसी करेंगे, ताकि वॉर 2 का शूट शुरू हो सके। वहीं इस बीच जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म का शूट शुरू हो जाएगा। वहीं इस फिल्म में कियारा आडवाणी की भी कंफर्म एंट्री हुई है।'

कबीर, पठान और टाइगर का रीयूनियन
सूत्र ने आगे लिखा, 'ये फिल्म कई मायनों से खास है, जिस में से एक बात है कि वाईआरएफ की इस स्पाई यूनिवर्स के साथ पहली बार अयान मुखर्जी जुड़ रहे हैं। वहीं तीन बड़े स्टार्स भी एक साथ पहली बार नजर आएंगे। फिल्म में टाइगर बनकर सलमान खान, कबीर बने ऋतिक रोशन और पठान के किरदार में शाहरुख खान पहली बार साथ में नजर आएंगे।'

2025 की शुरुआत में रिलीज हो सकती है फिल्म
रिपोर्ट के मुताबिक टाइगर बने सलमान खान, वॉर 2 में इस स्पाई यूनिवर्स में जूनियर एनटीआर की एंट्री करवाएंगे। हालांकि इस बारे में पुख्ता तौर पर कुछ कहना मुश्किल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉर 2, 2024 के आखिर या फिर 2025 की शुरुआत में रिलीज हो सकती है। कहा जा रहा है कि वॉर 2 के लिए मेकर्स किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाह रहे हैं।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।