Tiger Vs Pathaan: विलेन के नाम से लेकर दीपिका-कटरीना के टाइअप तक, जानिए 'टाइगर vs पठान' के बारे में सबकुछ
Tiger Vs Pathaan Villain: सलमान-शाहरुख की मेगा बजट फिल्म 'टाइगर वर्सेज पठान' टॉक ऑफ द टाउन बन चुकी है। 300 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ ने हाथ मिला लिया है।

Tiger Vs Pathaan Villain: अगर शाहरुख खान की 'पठान' में सलमान खान का सिर्फ चंद मिनटों का कैमियो इतना बड़ा हिट साबित हुआ, तो सोचिए अगर दोनों की साथ में पूरी फिल्म ही आ जाए तो क्या होगा? ऐसा सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि मेकर्स भी सोच रहे हैं। बल्कि सिर्फ सोच ही नहीं रहे बल्कि इस इमैजिनेशन को मूर्त रूप देने का काम भी शुरू हो चुका है। पिछले कुछ दिनों से 'टाइगर वर्सेज पठान' (Tiger Vs Pathaan) लगातार सुर्खियों में है। अब फिल्म से जुड़ी कुछ और दिलचस्प बातें सामने आई हैं। जानिए फिल्म कब ऑन ग्राउंड आएगी और इसमें विलेन कौन होगा जैसे सवालों के जवाब?
दीपिका और कटरीना मिलाएंगी हाथ
जब पठान और टाइगर एक साथ होंगे तो फिर उनकी पार्टनर्स कैसे उनसे दूर रह सकती हैं। खबर है कि टाइगर के साथ जोया (दीपिका पादुकोण) और पठान के साथ रुबीना (दीपिका पादुकोण) को कास्ट किया जाएगा। दोनों ही एक्ट्रेसेज फिर एक बार पाकिस्तानी ISI एजेंट का रोल प्ले करती नजर आएंगी। हालांकि यश राज फिल्म्स के एक करीबी सूत्र ने बताया है कि अभी तक सिर्फ सलमान खान, शाहरुख खान और सिद्धार्थ आनंद को इस फिल्म के लिए लॉक किया गया है। बाकी की कास्ट पर विचार होना अभी बाकी है।
कौन होगा 'टाइगर वर्सेज पठान' में विलेन?
नाम से भले ही ऐसा लग रहा हो कि फिल्म में टाइगर और पठान एक दूसरे के खिलाफ खड़े नजर आएंगे, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो 3 अरब रुपये के बजट से बन रही इस फिल्म में असली विलेन कोई और ही होगा। इसके लिए भी मेकर्स कुछ बहुत बड़ा कार्ड खेलने की फिराक में हैं। खबर है कि हॉलीवुड स्टार जेसन मामोआ Tiger vs Pathaan में बतौर विलेन नजर आएंगे। जेसन इससे पहले 'गेम ऑफ थ्रोन्स' में अहम किरदार निभाते नजर आ चुके हैं। उनकी एक्टिंग की पूरी दुनिया मुरीद है। उन्होंने Aquaman का रोल भी किया है।
कब शुरू होगी 'टाइगर वर्सेज पठान' की शूटिंग?
शाहरुख खान और सलमान खान के पास अभी ऑलरेडी कई फिल्मों की डेट्स हैं और दोनों को इतने बड़े प्रोजेक्ट के लिए साथ में फ्री होना जरूरी है। लिहाजा अभी यही माना जा रहा है कि जनवरी 2024 तक इस फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि इस साल दिसंबर तक तो शाहरुख और सलमान दोनों ही अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर बिजी रहेंगे। बता दें कि दीपिका और कटरीना को कास्ट करने के बारे में खबर यह भी है कि अभी यह देखना होगा कि दोनों के रोल्स किस तरह डेवलप होते हैं और स्क्रिप्ट में फिट होते हैं या नहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।