Tiger 3 Box Office: 14वें दिन टाइगर 3 के कलेक्शन में मामूली बढ़ोत्तरी, जानें कितना कमा गई सलमान-कटरीना की फिल्म
Salman Khan's Tiger 3, Day 14 Box Office: सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर टाइगर 3 की कमाई में शनिवार को थोड़ी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। जानें फिल्म का कुल कलेक्शन क्या हो गया है?

Tiger 3, Day 14 Box office: दिवाली पर रिलीज हुई फिल्मों में सबसे अधिक कमाई का रिकॉर्ड सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर टाइगर 3 के नाम हो गया है। एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, वॉर और पठान के बाद यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म टाइगर 3, 12 नवंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म ने शुरुआती तीन दिन अच्छी कमाई की लेकिन उसके बाद गिरावट देखने को मिली। हालांकि अब शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में थोड़ी बढ़ोत्तरी है, जानें कुल कमाई...
कितना हुआ टाइगर 3 का कलेक्शन
सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 13 दिनों में कुल 258.67 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 427 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं सैकनिल्क की अर्ली मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 14वें दिन फिल्म ने सिर्फ 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 264.67 करोड़ रुपये हो गया है।
पहला दिन: 44.5 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 59.25 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 44.75 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 21.25 करोड़ रुपये
पांचवां दिन: 18.50 करोड़ रुपये
6वां दिन: 13.25 करोड़ रुपये
7वां दिन: 18.5 करोड़ रुपये
8वां दिन: 10.5 करोड़ रुपये
9वां दिन: 7.35 करोड़ रुपये
10वां दिन: 6.7 करोड़ रुपये
11वां दिन: 5.81 करोड़ रुपये
12वां दिन: 4.12 करोड़ रुपये
13वां दिन: 3.8 करोड़ रुपये
14वां दिन: 6 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)
4 दिन बाद रुक जाएगी कमाई?
गौरतलब है कि एक ओर जहां टाइगर 3 की कमाई सुस्त पड़ गई है तो दूसरी ओर कमाने के लिए फिल्म के पास सिर्फ 1 दिसंबर तक का ही मौका है। 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में सैम बहादुर और एनिमल दस्तक देने जा रही है। ऐसे में टाइगर 3 की स्क्रीन्स और ऑडियंस दोनों ही कम हो जाएंगी। फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है और अब टाइगर 3 के बाद यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की वॉर 2 और टाइगर वर्सेस पठान रिलीज होगी। वॉर 2 में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर दिखेंगे, जबकि टाइगर वर्सेस पठान में सलमान खान-शाहरुख खान आमने सामने होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।