Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Shiv Sena leader Sanjay Raut opens about Pathaan song Besharan Rang and Urfi Javed

‘अगर पर्दे पर नंगा नाच हो रहा है तो...’, पठान का सीन काटने पर बोले शिवसेना नेता संजय राउत

शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने पठान को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश में और भी मुद्दे हैं जिन पर बात हो सकती है। उन्होंने उर्फी जावेद के खिलाफ भाजपा नेता की शिकायत का भी जिक्र किया है।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईSat, 14 Jan 2023 05:17 PM
share Share

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘पठान‘ को लेकर जमकर बवाल मचा। भाजपा नेता और कई हिंदू संगठनों ने फिल्म के गाने ‘बेशरम रंग‘ में दीपिका की बिकिनी के रंग को लेकर आपत्ति जताई थी। नतीजा यह रहा कि सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को फिल्म के कई सीन हटाने के सुझाव दिए। बताया जा रहा है कि ‘पठान‘ के 10 सीन काट दिए गए। अब शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने इस मुद्दे पर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश में और भी मुद्दे हैं जिन पर बात हो सकती है। उन्होंने उर्फी जावेद के खिलाफ भाजपा नेता की शिकायत का भी जिक्र किया है।

‘देश में और भी बड़े मुद्दे‘
संजय राउत ने कहा कि अगर यह शाहरुख खान की फिल्म होने की वजह से विरोध किया जा रहा है तो यह गलत है। शिवसेना नेता एबीपी के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने ‘पठान' से लेकर उर्फी जावेद पर प्रतिक्रिया दी। संजय राउत कहते हैं, ‘पठान पर हल्ला करने की जरूरत नहीं थी। वह जो एक्ट्रेस है उसके ऊपर भगवा बिकिनी थी। अभी भी मुंबई में बीजेपी की एक नेता ने कोई उर्फी जावेद है उसके कपड़े पर आपत्ति जताई है। इससे भी बड़े मुद्दे हैं देश में। उन प्रश्नों से ध्यान हटाने के लिए ऐसे प्रश्न मत उठाइए।‘

‘सेंसर बोर्ड सरकार की कठपुतली‘
संजय राउत ने आगे कहा, ‘अगर भगवे का सवाल है तो बीजेपी के कई नेता हैं जो कलाकार हैं उन्होंने फिल्मों में भगवे कपड़े में डांस किया है। सेंसर बोर्ड आपकी कठपुतली है तो आपने वो सीन काट दिया। इसलिए काट दिया क्योंकि वो शाहरुख खान की फिल्म है। इस देश में अगर हम मानते हैं यहां लोकतंत्र है तो सभी स्वतंत्र हैं। अगर पर्दे पर कोई नंगा नाच हो रहा है तो आप निर्णय ले सकते हैं लेकिन सिर्फ उस वस्त्र का कलर भगवा है और आपने उसे निकाल दिया तो वह गलत है। उससे पहले आपके साथ जो कलाकार आपसे जुड़े हैं उन्होंने उस कलर के कपड़े में भी डांस किया है।‘

सेंसर बोर्ड ने दिए थे सुझाव
बता दें कि सेंसर बोर्ड ने ‘पठान‘ के मेकर्स से कुछ सीन हटाने के बाद री-एडिट कॉपी को सबमिट करने के लिए कहा था। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, सेंसर बोर्ड ने 10 कट लगाए। फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट मिला है और लंबाई 2 घंटे 46 मिनट है। 
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेख