Pathaan: जैकी चैन के कार्टून से कॉपीड है पठान के शाहरुख-सलमान का एक्शन सीन? वीडियो कर देगा हैरान
फिल्म पठान में शाहरुख खान और सलमान खान के एक्शन सीन को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। हालांकि अब द जैकी चैन एडवेंचर्स का एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और उसे कॉपीड कहा जा रहा है।

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म पठान (Pathaan) ने जोरदार धमाका किया है। पठान, देश की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई और फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) बतौर टाइगर (Tiger) भी कैमियो करते दिखे। फिल्म में सलमान-शाहरुख को साथ देख फैन्स खूब खुश हुए, लेकिन अब उस एक्शन सीन को कॉपीड बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर जैकी चैन एडवेंचर्स (Jackie Chan Adventures) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। आप भी देखें ये वीडियो...
क्या कॉपीड है पठान का एक्शन सीन
सोशल मीडिया पर जैकी चैन कार्टून का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए पठान से शाहरुख-सलमान का ट्रेन एक्शन सीन कॉपीड बताया जा रहा है। वीडियो में जैकी चैन वैसे ही करते दिख रहा है, जैसे शाहरुख-सलमान करते दिखे। चाहें ब्रिज का टूटना है और फिर गिरती हुई ट्रेन से दौड़ना। पठान का एक्शन सीक्वेंस और जैकी चैन का कार्टून काफी हद तक एक जैसा दिख रहा है, जिससे कहा जा रहा है कि इसे कॉपी किया गया है।
कैसा है 'पठान' का वीएफएक्स वीडियो
याद दिला दें कि हाल ही में यूट्यूब पर वाईएफएक्स (yFX) के अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया था। इस वीडियो में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म पठान का वीएफएक्स ब्रेकडाउन था। इस वीडियो में फिल्म पठान के सीन्स को कैसे शूट किया गया है, उसका पूरा ब्रेकडाउन दिखाया गया है। वीडियो के कैप्शन के मुताबिक इस वीडियो में 3 हजार से अधिक वीएफएक्स को कैसे शूट किया गया है, ये दिखाया गया है।
पठान की कमाई
बता दें कि फिल्म पठान का कलेक्शन धमाकेदार रहा है। पठान न सिर्फ बॉलीवुड की बल्कि इंडिया में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। पठान ने 543.05 करोड़ के कलेक्शन के साथ बाहुबली 2, केजीएफ 2 और दंगल जैसी सभी बड़ी फिल्मों को मात दिया है। वहीं पठान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करीब 1100 करोड़ रुपये रहा है। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है, जो इससे पहले वॉर और बैंग बैंग जैसी फिल्में भी बना चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।