Katrina Kaif Video: विकी कौशल ने चुपके से बनाया पत्नी कटरीना कैफ का ये वीडियो, आपने देखा?
अभिनेता विकी कौशल ने पत्नी व एक्ट्रेस कटरीना कैफ का एक वीडियो सोशळ मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में कटरीना कैफ, विकी संग फ्लाइट में बगल वाली सीट पर बैठी हैं और बॉक्सिंग प्रैक्टिस करती दिख रहीं।

Vicky kaushal & katrina kaif Video: अभिनेता विकी कौशल सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अक्सर उनके पोस्ट्स चर्चा में रहते हैं। कभी विकी कौशल के कूल डांस मूव्स वायरल होते हैं तो कभी उनका देसी अंदाज फैन्स को पसंद आता है। इस बीच विकी ने पत्नी कटरीना कैफ का एक वीडियो चुपके से शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कटरीना कैफ को पता नहीं है कि उनका वीडियो विकी ने रिकॉर्ड किया है।
कैसा है कटरीना कैफ का वीडियो
दरअसल विकी कौशल ने बीते दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में विकी कौशल और कटरीना कैफ, फ्लाइट में ट्रेवल करते दिख रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि विकी कौशल सेल्फी मोड में वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं, जिस में वो पहले दिखते हैं और फिर उनके बगल वाली सीट में कटरीना कैफ बैठी हैं, जो फ्लाइट की सीट पर बैठे बैठे ही बॉक्सिंग प्रैक्टिस करती दिख रही हैं। इस वीडियो को देख ऐसा लग रहा है कि कटरीना को नहीं पता लेकिन विकी ने चुपके से उनका ये वीडियो बना लिया है।
विकी ने लिखा क्यूट कैप्शन
इस क्यूट वीडियो को शेयर करते हुए विकी कौशल ने कैप्शन में लिखा, 'फ्लाइट में और जिंदगी में एंटरटेनमेंट। लव यू ब्यूटीफुल... कीप इट कमिंग।' इस वीडियो पर फैन्स के साथ ही साथ कई सेलेब्स ने भी कमेंट किया है। कटरीना की बहन इसाबेल कैफ ने इस वीडियो पर हंसने वाला इमोजी कमेंट किया। वहीं सेलेब फिटनेस ट्रेलर यासमीन कराचीवाला ने लिखा- 'सिर्फ कटरीना ही ऐसा कर सकती है।' वहीं कई फैन्स ने भी इस पर कमेंट किया है।
विकी और कटरीना की फिल्में
बता दें कि दिसंबर 2021 में विकी कौशल और कटरीना कैफ शादी के बंधन में बंधे थे। सोशल मीडिया पर कपल अक्सर एक दूसरे पर प्यार लुटाते दिखता है और फैन्स को 'विकैट' की जोड़ी काफी पसंद है। बात दोनों के प्रोफेशनल लाइफ की करें तो कटरीना आखिरी बार सलमान खान के साथ टाइगर 3 में दिखी थीं, जो ईद के खास मौके पर 12 नवंबर को रिलीज हुई थी। वहीं विकी कौशल की फिल्म सैम बहादुर सिनेमाघरों में मौजूद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।